

लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक बार फिर से IPL 2025 में कमबैक किया है, जहां पंत की कप्तानी वाली टीम ने MI के खिलाफ जीत की कहानी लिखी। वहीं इस मैच के बाद पंत एक बार फिर से LSG टीम मालिक के साथ में दिखे, लेकिन इस बार का नजारा काफी ज्यादा ही अलग था।
क्या रहा था इस मैच का पूरा स्कोर कार्ड?
मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी की थी, इस दौरान पंत की सेना ने तूफानी क्रिकेट खेला था। जहां LSG टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए थे, वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई टीम ने अपना दम दिखाया। लेकिन टीम जीत अपने नाम नहीं कर पाई और 191 रन ही बना पाई और LSG ने इस मैच को 12 रन से अपने नाम कर लिया।
LSG टीम के मालिक काफी खुश नजर आए ऋषभ पंत से
*LSG बनाम MI के बीच हुए मैच के बाद का एक वीडियो हो रहा है काफी वायरल।
*वीडियो में कप्तान पंत के साथ नजर आए LSG टीम के मालिक संजीव गोयनका।
*इस दौरान गोयनका ने पकड़ा हुआ था पंत का हाथ और दिख रहे थे काफी ज्यादा खुश।
*कप्तान से कर रहे थे टीम मालिक दोस्त की तरह बात, रोहित भी थे साथ में मौजूद।
ऋषभ पंत और संजीव गोयनका का वायरल वीडियो
THE AURA OF THE HITMAN 🔥🔥
RISHABH PANT AND LSG ONWER MEET WITH INDIAN CAPTAIN ROHIT SHARMA
EVERYONE WANT TO MEET HIM#RohitSharma𓃵#RishabhPant #sanjivgoenka#LSGvMI #TATAIPL2025pic.twitter.com/JRvBuLeNIW— Sachin sharma (Sports and political journalist) (@72Sachin_sharma) April 5, 2025
जीत के बाद वाले कुछ खास पल आप भी देखो
View this post on Instagram
A post shared by IPL (@iplt20)
MI की सफल कप्तानी नहीं कर पा रहे हैं हार्दिक पांड्या
जी हां, मुंबई टीम एक बार फिर से हार्दिक पांड्या की कप्तानी में फेल हो रही है, जिसका नजारा सभी IPL 2025 के दौरान देख रहे हैं। भले ही वो खुद का शानदार खेल दिखा रहे हैं, लेकिन कप्तानी में कमी छोड़ रहे है। अभी तक मुंबई टीम ने इस सीजन में कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ 1 में जीत मिली है और 3 में करारी हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही हार्दिक और टीम के कुछ फैसलों से फैन्स में काफी ज्यादा गुस्सा है। अब देखना होगा की आगे इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है और क्या ये टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाती है या नहीं।