BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

LPL 2023 Final: जानें क्यों नहीं खेल रहे हैं Wanindu Hasaranga लंका प्रीमियर लीग का फाइनल मैच 

#image_title

Wanindu Hasaranga (Image Credit- Twitter)Wanindu Hasaranga (Image Credit- Twitter)

LPL 2023 Final, Dambulla Aura vs B-Love Kandy: लंका प्रीमियर लीग का फाइनल मैच आज 20 अगस्त रविवार को बी-लव कैंडी और दाबुंला ऑरा के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले इस मैच में बी-लव कैंडी को अपने दम पर फाइनल में पहुंचाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) नहीं खेल रहे हैं।

ऐसे में आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा कि आखिर क्यों ये खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी फाइनल मैच में नहीं खेल रहा है। तो आइए आपको इसकी बड़ी वजह बताते हैं-

इस वजह से नहीं खेल रहें हसरंगा फाइनल मैच

बता दें कि टाॅस के समय बी-लव कैंडी टीम के कमान संभालने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने बड़ा कारण बताया है कि आखिर क्यों वानिंदु हसरंगा मैच में नहीं खेल रहे हैं। मैथ्यूज ने जानकारी दी कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारा सबसे बेस्ट खिलाड़ी इस बड़े मौके में शामिल होने से चूक गया।

दो मैचों में हार के बाद उन्होंने हमें अकेले ही फाइनल में पहुंचाया है। वह मैच से पहले चोटिल हो गया है उसे कुछ चोटें आई है। मुझे नहीं पता यह कितनी गंभीर है। क्रिकेट शेड्यूल काफी हेक्टिक था, हमनें लगातार तीन मैच खेले। वानिंदु आज के मैच से बाहर हैं।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि हसरंगा की अनुपस्थिति में बी-लव कैंडी कैसा प्रदर्शन करने वाली है? दूसरी ओर इस पूरे सीजन में हम आपको हसरंगा के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें तो उन्होंने खेले गए 10 मैचों में 10.74 की मामूली औसत से कुल 19 विकेट अपने नाम किए, जोकि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा किसी गेंदबाज द्वारा लिए गए विकेट भी हैं। इसके अलावा हसरंगा ने इतने ही मैचों में 279 रन भी बनाए हैं। वह अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

ये भी पढ़ें- ILT20: इंटरनेशनल लीग टी-20 के आगामी सीजन के लिए दुबई कैपिटल्स से जुड़े David Warner 

Exit mobile version