BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

LPL 2023: लाइव मैच के दौरान स्टेडियम में घुसा सांप, वीडियो हुआ वायरल

#image_title

LPL 2023 (Image Credit- Twitter)

लंका प्रीमियर लीग 2023 (LPL 2023) में सोमवार के डबल हेडर का पहला मैच गॉल टाइटंस और दांबुला ऑरा के बीच खेला गया। दांबुला के कप्तान कुसल परेरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस तरह भानुका राजपक्षे की 34 गेंदों में 48 रनों की पारी की बदौलत गॉल टाइटंस ने दांबुला ऑरा के लिए 181 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में दांबुला की टीम 180 रन ही बना सकी और मैच का फैसला सुपर ओवर से किया गया।

बहरहाल, इस बीच मैच के दौरान एक सांप मैदान में घुस गया और फिर मैदान में हड़कंप मच गया। कुछ देर के लिए खेल को रोकना पड़ा। इसके बाद सांप को भगाया और तब जाकर मैच दोबारा से शुरू हुआ। दरअसल, यह घटना दूसरी पारी के दौरान घटी। जिस वक्त सांप मैदान में आया, सभी खिलाड़ी हैरान होकर एक तरफ हो गए।

यहां देखें वीडियो-

We could only capture this 𝗛𝗶𝘀𝘀𝘁𝗼𝗿𝗶𝗰 moment due to our world-class 𝙎𝙣𝙖𝙠𝙤𝙢𝙚𝙩𝙧𝙚!#LPL2023onFanCode #LPL pic.twitter.com/lhMWZKyVfy

— FanCode (@FanCode) July 31, 2023

 

बता दें कि लंका प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का आगाज 30 जुलाई से हुआ। प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जाफना किंग्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स के बीच पहला मुकाबला खेला गया। जहां जाफना किंग्स ने 21 रनों से जीत दर्ज की।

वहीं लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गॉल टाइटंस ने 5 विकेट पर 180 रन का स्कोर बनाया। भानुका राजपक्षे ने 34 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और दो छक्के शामिल रहे। वहीं कप्तान शनाका ने 21 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

इसके जवाब में दांबुला की टीम ने भी पलटवार किया। शुरुआती विकेट गंवाने के बाद धनंजय डी सिल्वा (43) और कुसल परेरा (40) ने पारी को संभाल और टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। हालांकि, टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन ही बना सकी और मैच का फैसला सुपर ओवर के जरिए किया गया। टाइटंस ने सुपर ओवर में इस मैच को जीता और टूर्नामेंट में आगाज किया।

यह भी पढ़ें-  जब बेटे की काबिलियत पहचान गए थे क्रिस ब्रॉड, उस खास पल का अब किया खुलासा

Exit mobile version