Jaffna Kings vs B-Love Kandy (Image Credit- Twitter)
LPL 2023, Jaffna Kings vs B-Love Kandy: लंका प्रीमियर लीग के जारी सीजन में क्रिकेट फैंस को कुछ रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। तो वहीं टूर्नामेंट के जाफना किंग्स बनाम बी-लव कैंडी के बीच हुए 15वें मैच के दौरान एक बार फिर से सांप के दिखने से मैदान पर खलबली मच गई है।
बता दें कि इस 15वें मैच की दूसरी पारी के 18वें ओवर के दौरान बाउंड्री लाइन के पास एक सांप रेंगता हुआ नजर आया है। गौरतलब है कि यह कुल दूसरी बार है जब एलपीएल के किसी मैच के दौरान मैदान पर सांप नजर आया हो। इससे पहले टूर्नामेंट के दूसरे मैच के दौरान भी एक सांप को मैदान पर रेंगते हुए देखा गया था।
दूसरी ओर इस घटना को देखकर, मैच मे कमेंट्री कर रहे साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व क्रिकेटर Shaun Pollock ने मजाकिया अंदाज में कहा- लगता है यह कैमरामैन की जगह लेने आया है।
देखें यह वायरल वीडियो
Lpl#LPL2023 #lanka #shrilanka#colombo #jafna #kendy #snake pic.twitter.com/TrR2Pk0c82
— vikkyrawal_ (@vikasrawal42) August 12, 2023
बी-लव कैंडी बनाम जाफना किंग्स, मैच का हाल:
बता दें कि मैच में बी-लव कैंडी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 178 रन बनाए। मैच में कैंडी की ओर से ओपनर मोहम्मद हैरिस ने सर्वाधिक 81 रनों की पारी खेली, तो फखर जमां ने 22 और एंजलो मैथ्यूज ने 22 रन बनाए।
दूसरी तरफ बी-लव कैंडी टीम से मिले 179 रनों के टारगेट का पीछ करते हुए जाफना किंग्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 170 रन ही बना पाई, और मैच को 8 रनों से गंवा दिया। जाफना की ओर से शोएब मलिक 55* रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
ये भी पढ़ें- LPL 2023: धोनी की तरह विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए कुशल मेंडिस, वीडियो हुआ वायरल