Colombo Strikers (Image Credit- Twitter)
लंका प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी कोलंबो स्ट्राइकर्स ने नई किट लांच कर दी है। तो वहीं लीग के चौथे सीजन में कोलंबो स्ट्राइकर्स की कमान अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला संभालते हुए नजर आएंगे।
तो वहीं इस सीजन के पहले मैच में कोलंबो स्ट्राइकर्स का सामना गत चैंपियन जाफना किंग्स से आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में होने वाला है। साथ ही बता दें कि फ्रेंचाइजी के किट लांच के मौके पर प्रसिद्ध पंजाबी और हिंदी सिंगर गुरू रंधावा भी मौजूद रहे, जिन्होंने फैंस और टीम मैनेजमेंट के लिए एक धमाकेदार परफाॅर्मेंस भी दी।
दूसरी ओर टीम की जर्सी के लांच के समय टीम के मालिक सागर खन्ना ने कहा है कि किट का नया रंग पैशन और फ्रीडम को दर्शाता है, और ऐसा ही क्रिकेट हम आगामी सीजन में खेलने वाले हैं। किट लांच होने के बाद एक प्रेस रिलीज के अनुसार कोलंबो स्ट्राइकर्स के मालिक ने कहा-
दुनिया भर में स्ट्राइकर्स टीमों के लिए गुलाबी और बैंगनी रंग का संयोजन हमेशा से रहा है। गुलाबी रंग जुनून का प्रतीक है, जबकि बैंगनी रंग स्वतंत्रता का प्रतीक है। जर्सी खिलाड़ियों को जुनून के साथ खेलने की याद दिलाएगी और उन्हें निश्चित रूप से अपना स्वाभाविक खेल खेलने की आजादी मिलेगी।
हम एक रोमांचक टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे हैं- निरोशन डिकवेला
दूसरी ओर आगामी सीजन में टीम के प्रदर्शन करने को लेकर टीम के कप्तान निरोशन डिकवेला ने कहा- टूर्नामेंट से पहले हमने बहुत अच्छी ट्रेनिंग की है, पूरी यूनिट अच्छे से काम कर रही है। पहला मैच किसी भी टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है और अच्छी शुरुआत करना बहुत अच्छा होगा। हम एक रोमांचक टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे हैं।