Lanka Premier League 2023 (Image Credit-Twitter)
लंका प्रीमियर लीग 2023 का चौथा संस्करण 30 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट का सभी लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, इस सीजन में पहली बार खिलाड़ियों का ऑक्शन भी देखने को मिला था। इस सीजन कुल 5 टीमें आपस में भिड़ेंगी। सभी यही चाहेंगे कि वो इस सीजन की अंक तालिका में टॉप स्थान ग्रहण करें।
बता दें, लंका प्रीमियर लीग 2023 का पहला मुकाबला गत विजेता जाफना किंग्स और पिछले सीजन की रनर-अप कोलंबो स्ट्राइकर्स के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। तमाम फैंस को इस सीजन में कुल 24 मुकाबले देखने को मिलेंगे और इसका फाइनल 20 अगस्त को खेला जाएगा। कोलंबो के अलावा पल्लेकेले के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भी इस सीजन के 8 मुकाबले खेले जाएंगे।
LPL 2023 के टिकट प्राइस लिस्ट
बता दें, लंका प्रीमियर लीग 2023 के टिकट Book My Show में उपलब्ध है। कोलंबो स्टेडियम के टिकट के प्राइस LKR 150- LKR 6500 है। वहीं पल्लेकेले में इसकी कीमत LKR 150- LKR 5000 तक है। अभी तक सिर्फ लीग मुकाबलों के टिकट रिलीज हुए हैं और बहुत जल्द नॉकआउट मुकाबलों के भी टिकट ऑनलाइन जारी कर दिए जाएंगे।
LPL 2023 के ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट कैसे बुक करें?
लंका प्रीमियर लीग 2023 के टिकट ऑनलाइन आप श्रीलंका क्रिकेट की आधिकारिक वेबसाइट या Book My Show की वेबसाइट पर भी ले सकते हैं। ऑफलाइन टिकट को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
LPL 2023 के टिकट Book My Show के जरिए कैसे बुक कर सकते हैं
1- सबसे पहले Book My Show की वेबसाइट या ऐप पर जाएं
2- जिस मुकाबले को आपको देखना है उसे सेलेक्ट करें और टिकट बुक करें।
3- जिस स्टैंड में आपको बैठना है और जितने टिकट आपको लेने हैं उतने को बुक करें।
4- एक बार अपने सिलेक्शन को क्रॉस चेक कर ले।
नोट: एक यूजर ज्यादा से ज्यादा 10 टिकट ही बुक कर सकता है
5- भुगतान के लिए Proceed To Pay पर क्लिक करें
6- अपना ईमेल और मोबाइल नंबर भी साझा करें अगर आप पहले से लॉगिन नहीं है तो और उसके बाद क्विक पे, क्रेडिट या डेबिट कार्ड या क्रेडिट वाउचर से अपना भुगतान करें।
7- जब आपका भुगतान सफल हो जाएगा तब आपके दिए गए ईमेल आईडी पर कन्फर्मेशन आएगा और आप इन टिकट को पिकअप काउंटर से जाकर ले सकते हैं।