BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Lockie Ferguson और Matt Henry वेल्श फायर में Shaheen Afridi और Haris Rauf के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल होंगे- रिपोर्ट्स 

#image_title

Lockie Ferguson and Matt Henry (Image Credit- Twitter)

The Hundred: टूर्नामेंट के पिछले सीजन में वेल्श फायर (Welsh Fire) की टीम एक भी मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं रही थी, और उसने अंकतालिका में आखिरी स्थान पर फिनिश किया था। बता दें कि उन्होंने पिछले सीजन के अपने सारे 8 लीग मैच गंवाए थे।

तो वहीं द हंड्रेड के जारी सीजन में वेल्श फायर ने नए हेड कोच माइक हसी व कप्तान Tom Abell की अगुवाई में अभी तक, टूर्नामेंट की शानदार शुरूआत की है। टीम के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हैरिस राउफ और शाहीन अफरीदी ने गेंदबाजी में क्रमश: 5 और 3 विकेट निकाले हैं।

हालांकि, इस सब के बीच खबर आ रही है कि इन दोनों को इस महीने के अंत में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुन लिया गया है, जिसकी वजह से इन्हें द हंड्रेड टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ कर जाना पड़ेगा। तो वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर वेल्श फायर में कीवी तेज गेंदबाज Lockie Ferguson और Matt Henry जुड़ सकते हैं।

इस मीडिया रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

बता दें कि ESPNcricinfo की एक खबर के अनुसार इस बात की जानकारी मिली है कि वेल्श फायर ने पहले से ही शाहीन अफरीदी और हैरिस राउफ का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है। लॉकी फर्ग्यूसन और मैट हेनरी की न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों की जोड़ी वेल्श फायर में शाहीन और हैरिस की जगह लेगी।

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम इस महीने के बीच में तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए यूएई के दौरे पर होगी। लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले हेनरी ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को पहले ही बता दिया है कि वह इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें द हंड्रेड में काॅलअप मिलने की उम्मीद है। कीवी टीम में लाॅकी का नाम शामिल हैं, लेकिन वे आखिरी समय में अपना नाम वापिस ले सकते हैं।

Exit mobile version