BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

LLC 2024: बिली बाउडन-नाइजल लाॅन्ग समेत ये 3 अंपायर करेंगे टूर्नामेंट में अंपायरिंग 

LLC 2024: बिली बाउडन-नाइजल लाॅन्ग समेत ये 3 अंपायर करेंगे टूर्नामेंट में अंपायरिंग 

LLC 2024: बिली बाउडन-नाइजल लाॅन्ग समेत ये 3 अंपायर करेंगे टूर्नामेंट में अंपायरिंग 

Legends League Cricket Trophy (Photo Source: X/Twitter)

Legends League Cricket 2024: बहुप्रतीक्षित लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का तीसरा सीजन 20 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। तो वहीं टूर्नामेंट का पहला मैच मणिपाल टाइगर्स और कोणार्क सूर्या ओड़ीसा के बीच, जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेला जाएगा।

तो वहीं अब खबर आ रही है कि टूर्नामेंट के तीसरे सीजन में क्रिकेट जगत में अपनी अंपायरिंग के लिए मशहूर बिली बाउडन (Billy Bowden), नाइजल लाॅन्ग और रनमोर मार्टिनेंस (Ranmore Martinesz) ऑनफील्ड अंपायर की भूमिका में होंगे। इसके अलावा टीवी अंपायर की भूमिका में Jerry Matibiri नजर आने वाले हैं। पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल 25 मैच चार वेन्यू जोधपुर, सूरत, जम्मू और श्रीनगर में होने वाले हैं।

आगामी टूर्नामेंट को लेकर बिली बाउडन ने कहा- लीजेंड्स एक कारण से लीजेंड्स हैं और इस अवसर के लिए यहां होना शानदार है। हर कोई शानदार फॉर्म में है और वे बहुत प्रतिस्पर्धी हैं और हम प्रतिस्पर्धी सीजन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जोधपुर घूमने और अंपायरिंग करने के लिए एक बेहतरीन जगह है और इसे देखना और लीजेंड्स लीग क्रिकेट का हिस्सा बनना रोमांचक है।

इसके अलावा लीजेंड्स लीग क्रिकेट के को-फाउंडर रमन रहेजा (Raman Raheja) ने कहा- लीजेंड्स लीग क्रिकेट दिग्गज अंपायरों बिली बाउडन, रैनमोर मार्टिनेज, नाइजल लाॅन्ग और Jerry Matibiri का स्वागत करते हुए खुश है। अंपायर के रूप में उनका अनुभव और कौशल कुछ ऐसा है जिसके बारे में प्रशंसक भी जानते हैं और हम उनके साथ एक रोमांचक सीजन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

चार शहरों में खेला जाएगा टूर्नामेंट

बता दें कि आगामी टूर्नामेंट कुल चार शहरों में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला चरण 20 सितंबर से बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर में खेला जाएगा। इसके बाद 27 सितंबर से टूर्नामेंट का दूसरा चरण सूरत के लालभाई काॅन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा चरण 3 अक्टूबर से मौलाना आजाद स्टेडियम, जम्मू और चौथा व आखिरी चरण 9 से 16 अक्टूबर के बीच श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Exit mobile version