Southern Super Stars vs Gujarat Greats (Image Credit- Twitter X)
Legends League Cricket 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के जारी तीसरे सीजन का चौथा मैच आज 23 सितंबर, सोमवार को साउदर्न सुपर स्टार्स और गुजरात ग्रेट्स (Southern Super Stars vs Gujarat Greats) के बीच खेला गया। बता दें कि जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में खेले गए इस मैच में, दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली साउदर्न सुपर स्टार्स ने गुजरात को 26 रनों से हरा दिया है।
साउदर्न सुपर स्टार्स ने चतुरंगा डिसिल्वा ही 53* रनों की नाबाद पारी के दम पर, गुजरात ग्रेट्स के सामने जीत के लिए 145 रनों का टारगेट रखा। तो वहीं जब शिखर धवन की अगुवाई वाली गुजरात इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह सिर्फ 118 रन ही बना पाई और मैच में उसे 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बता दें टीम की यह टूर्नामेंट में पहली हार है।
साउदर्न सुपर स्टार्स बनाम गुजरात ग्रेट्स मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो गुजरात ग्रेट्स ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए साउदर्न सुपर स्टार्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। टीम के लिए चतुरंगा डिसिल्वा ही 53* रनों की बड़ी पारी खेल पाए, तो मार्टिन गुप्टिल ने 22, हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 20 और कप्तान दिनेश कार्तिक ने 18 रनों का योगदान दिया।
तो वहीं गुजरात ग्रेट्स की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो मनन शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 6 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा लियम प्लंकेट और सीकूगे प्रसन्ना को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद जब गुजरात ग्रेट्स साउदर्न सुपर स्टार्स से मिले 145 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 118 रन ही बना सकी। मैच में उसे 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
टीम के लिए हालांकि, धवन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 52 रन बनाए, लेकिन और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना पाया। सुपर स्टार्स की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए, तो पवन नेगी को 3, अब्दुर रज्जाक को 2 और चतुरंगा डिसिल्वा व केदार जाधव को 1-1 विकेट मिला।
De Silva’s knock proved to be crucial ✌️#BossLogonKaGame #SSvGG #LegendsLeagueCricket #LLCseason3 #LLCT20 #Jodhpur pic.twitter.com/IchKcXjGYq
— Legends League Cricket (@llct20) September 23, 2024