Skip to main content

ताजा खबर

LLC के तीसरे सीजन का ऑक्शन हुआ समाप्त, इसुरु उदाना और चैडविक वाल्टन पर लगी सबसे बड़ी बोली

LLC के तीसरे सीजन का ऑक्शन हुआ समाप्त इसुरु उदाना और चैडविक वाल्टन पर लगी सबसे बड़ी बोली

LLC (Pic Source-X)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 की शुरुआत बहुत जल्द होने वाली है। इस शानदार टूर्नामेंट का मेगा ऑक्शन आज यानी 29 अगस्त को नई दिल्ली में हुआ। कई बेहतरीन खिलाड़ियों पर इस नीलामी में बोली लगाई गई।

बता दें, आगामी सीजन में 6 टीमों को आपस में भिड़ते हुए देखा जाएगा। यह 6 टीमें है- मणिपाल टाइगर्स, इंडिया कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, अर्बनाइजर्स हैदराबाद, कोणार्क सूर्यास और सदन सुपरस्टार्स। इस टूर्नामेंट में दिनेश कार्तिक और शिखर धवन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा जाएगा। जहां एक तरफ दिनेश कार्तिक सदन सुपरस्टार्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे, वहीं दूसरी ओर शिखर धवन को गुजरात जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया है।

श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर इसुरु उदाना को अर्बनाइजर्स हैदराबाद ने 61.97 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है, जबकि चैडविक वाल्टन को भी इसी फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। चैडविक वाल्टन को 60.3 लाख रुपए में हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया है। भारत के धवल कुलकर्णी को इंडिया कैपिटल्स ने 50 लाख में खरीदा है। दुनियाभर के ऐसे कई बेहतरीन खिलाड़ी है जिन्हें सभी 6 टीमों ने शानदार बोली लगाते हुए अपने स्क्वॉड में शामिल किया है।

यहां देखें सभी 6 फ्रेंचाइजियों का पूरा स्क्वॉड:

कोणार्क सूर्यास, ओडिशा:

इरफान पठान (RTM), यूसुफ पठान (RTM), केविन ओ’ब्रीन (29.17L), रॉस टेलर (50.34L), विनय कुमार (33L), रिचर्ड लेवी (16.78L), दिशान मुनावीरा (15.5L), शाहबाज नदीम (35L), फिडेल एडवर्ड्स (29.36L), बेन लॉफलिन (22.78L), राजेश बिश्नोई (19L), प्रवीण तांबे (28L), दिवेश पठानिया (5L), केपी अपन्ना (10L), अंबाती रायडू (आइकन), नवीन स्टीवर्ट (डायरेक्ट साइनिंग)

गुजरात टीम:

क्रिस गेल (RTM), लियाम प्लंकेट (41.56L), मोर्ने वैन विक (29.29L), लेंडल सिमंस (37.56L), असगर अफगान (33.17L), जेरोम टेलर (36.17L), पारस खड़का (12.58L), सीकुगे प्रसन्ना (22.78L), कमाउ लेवरॉक (10.89L), सिब्रांड एंगेलब्रेच (15.08L), शैनन गेब्रियल (17.08L), समर कादरी (25L), मोहम्मद कैफ (आइकन), S. श्रीसंत (आइकन), शिखर धवन (डायरेक्ट साइनिंग)

इंडिया कैपिटल्स:

एशले नर्स (RTM), बेन डंक (RTM), ड्वेन स्मिथ (47.36L), कॉलिन डी ग्रैंडहोम (32.36L), नमन ओझा (40L), धवल कुलकर्णी (50L), क्रिस एमपोफू (39.78L), फैज़ फजल (25L), इकबाल अब्दुल्ला (19L), किर्क एडवर्ड्स (10.9L), राहुल शर्मा (31L), पंकज सिंह (20L), ज्ञानेश्वर राव (10L), भरत चिपली (37L), परविंदर अवाना (12L), पवन सुयाल (17.5L), मुरली विजय (आइकन), इयान बेल (डायरेक्ट साइनिंग)

सदन सुपरस्टार्स

अब्दुर रज्जाक (RTM), एल्टन चिगुंबुरा (24.97L), हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा (23.28L), पवन नेगी (40L), जीवन मेंडिस (15.6L), सुरंगा लकमल (33.78L), श्रीवत्स गोस्वामी (17L), हामिद हसन (20.9L), नाथन कूल्टर नाइल (41.9L), चिराग गांधी (23L), सुबोथ भाटी (38L), रॉबिन बिस्ट (5L), जेसल करिया (15.5L), C. डी सिल्वा (29.08L), मोनू कुमार (10.5L), केदार जाधव (आइकन), पार्थिव पटेल (आइकन), दिनेश कार्तिक (डायरेक्ट साइनिंग)

मणिपाल टाइगर्स:

हरभजन सिंह (RTM), रॉबिन उथप्पा (RTM), थिसारा परेरा (RTM), शेल्डन कॉटरेल (33.56L), डैन क्रिश्चियन (55.95L), एंजेलो परेरा (42.17L), मनोज तिवारी (15L), सोलोमन मायर (38L), असील गुणरत्ने (35.89L), अनुरीत सिंह (27L), अबू नेचिम (19L), अमित वर्मा (26L), इमरान खान (12.5L), राहुल शुक्ला (31L), अमितोज़ सिंह (6L), प्रवीण गुप्ता (48L), सौरभ तिवारी (डायरेक्ट साइनिंग)

अर्बनाइजर्स हैदराबाद

सुरेश रैना (RTM), गुरकीरत सिंह मान (RTM), पीटर ट्रेगो (RTM), समीउल्लाह शिनवारी (18.5L), जॉर्ज वर्कर (15.5L), इसुरु उदाना (61.97L), रिक्की क्लार्क (37.75L), स्टुअर्ट बिन्नी (40L), जसकरन मल्होत्रा (10.4L), चैडविक वाल्टन (60.3L), बिपुल शर्मा (17L), नुवान प्रदीप (48.79L), योगेश नागर (7L)

আরো ताजा खबर

Krunal और Hardik रहते हैं अपनी ही मस्ती में मस्त, अपने बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया खास दिन

Krunal And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)Hardik Pandya और उनके भाई Krunal अपने स्टाइलिश पोस्ट के लिए जाने जाते हैं. जहां सोशल मीडिया पर दोनों भाईयों की तस्वीरें काफी वायरल...

‘किसी ने भी बुमराह के साथ ऐसा व्यवहार..’ 19 वर्षीय डेब्यू कर रहे सैम कोंटास को लेकर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

Sam Konstas (Image Credit- Twitter X)ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 वर्षीय युवा सैम कोंटास (Sam Konstas) भारत के खिलाफ मेलबर्न में जारी BGT सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करने...

IND-W vs WI-W, 3rd ODI Match Prediction: भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच कौन जीतेगा मैच?

IND-W vs WI-W (Photo Source: Getty Images)IND-W vs WI-W, 3rd ODI Match Preview (मैच प्रीव्यू): भारत महिला (India-W) और वेस्टइंडीज महिला (West Indies-W) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज...

बेटे के जन्मदिन पर हद से ज्यादा इमोशनल हुए Shikhar Dhawan, पोस्ट के जरिए बताई दिल की बात

Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)Shikhar Dhawan के जीवन में एक समय ऐसा आया था, जब वो निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में थे। वहीं उन्होंने अपने तलाक को लेकर मीडिया...