Laser Light Show At Ekana Stadium (Pic Source: BCCI/IPL)
Video of Laser Light Show At Ekana Stadium: आईपीएल 2024 का 54वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इकाना स्टेडियम लखनऊ में खेला जा रहा है। लखनऊ ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। KKR ने इसका जवाब बेहद ही शानदार तरीके से दिया और 6 विकेट खोकर 20 ओवर में लखनऊ को 236 रनों का बड़ा टारगेट दिया।
जैसी ही पारी का अंत हुआ इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में लेजर शो देखने को मिला। यह लेजर शो (Laser Light Show) बेहद ही शानदार रहा और इस शो की खास बात यह थी की इस प्रोग्राम के जरिए KKR को बड़े प्यार से धमकी दी गई। लेजर शो के दौरान- ग्राउन्ड पर लिखा मिला की “अदब से हराएंगे” इसके साथ ही और भी लेजर के शानदार कारनामे देखने को मिले। आइए देखें वो सभी फोटो और वीडियो-
इकाना स्टेडियम के लेजर शो का शानदार वीडियो (Video of Laser Light Show At Ekana Stadium):
Light and sound show during the #LSG and #KKR match at #Ekana Stadium on Sunday. #IPLCricket2024 #IPL #SRK #LightAndSoundShow #Lucknow
🎥 #DeepSaxena pic.twitter.com/nh7xHxYhSr— HT City (@htcity) May 5, 2024