Krunal Pandya (Image Credit- Instagram)
एक तरफ हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के अगले टी20 कप्तान बन सकते हैं, तो दूसरी तरफ उनके भाई यानी की Krunal Pandya को इंटरनेशनल क्रिकेट खेले कई साल हो गए हैं। साथ ही दूर-दूर तक क्रुणाल की वापसी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी जमकर मेहनत करने में लगा हुआ है।
IPL 2024 में कैसा प्रदर्शन रहा Krunal Pandya का?
वहीं IPL में Krunal Pandya लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलते हैं, साथ ही इस साल उनका प्रदर्शन अपनी टीम के लिए सुपर फ्लॉप रहा। जहां क्रुणाल ने बल्लेबाज में अपनी टीम के लिए सिर्फ 133 रन ही बनाए, साथ ही इस दौरान वो अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे। तो गेंदबाजी में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए और इस साल सिर्फ 6 विकेट ही अपने नाम कर पाए थे। ऐसे में देखना अहम होगा की अगले साल के लिए, LSG टीम उनको रिटेन करती है या नहीं।
Krunal Pandya अभी भी टीम इंडिया में वापसी के सपने देख रहे हैं
*ऑलराउंडर Krunal Pandya सोशल मीडिया पर हैं इन दिनों काफी ज्यादा एक्टिव।
*इस बीच खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ में एक नई रील वीडियो की है शेयर।
*वीडियो में ये खिलाड़ी वर्क आउट करता दिखा, साथ ही क्रुणाल दिखे काफी अलग लुक में।
*IPL के बाद घरेलू सत्र की तैयारी कर रहे हैं क्रुणाल, टीम इंडिया में वापसी के नहीं दिख रहे आसार।
GYM में कड़ी मेहनत कर रहे हैं Krunal Pandya
View this post on Instagram
A post shared by Krunal Himanshu Pandya (@krunalpandya_official)
सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहता है ये खिलाड़ी
View this post on Instagram
A post shared by Krunal Himanshu Pandya (@krunalpandya_official)
काफी समय हो गया है इस खिलाड़ी को इंटरनेशनल खेले
जी हां, क्रुणाल पांड्या का इंटरनेशनल करियर भाई हार्दिक जैसा नहीं रहा, जहां इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है। क्रुणाल आखिरी बार टीम इंडिया के साथ साल 2021 में नजर आए थे, उसके बाद उनकी टीम में वापसी नहीं हुई। वहीं इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया से अपने करियर में अभी तक 5 वनडे मैच और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, आखिरी बार उन्होंने लंका टीम के खिलाफ इंटरनेशनल मैच खेला था।