Krunal And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
Hardik Pandya और उनके भाई Krunal अपने स्टाइलिश पोस्ट के लिए जाने जाते हैं. जहां सोशल मीडिया पर दोनों भाईयों की तस्वीरें काफी वायरल होती है। इसी कड़ी में क्रुणाल और हार्दिक की नई तस्वीरें सामने आई हैं, इन तस्वीरों में वो अपने परिवार के साथ खास दिन को सेलिब्रेट करते हुए नजर आए।
ये साल उतार-चढ़ाव भरा रहा Hardik Pandya के लिए
जी हां, Hardik Pandya के लिए साल 2024 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा, जहां पहले IPL के दौरान उनको काफी ज्यादा Troll किया गया। उसके बाद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को कड़ा जवाब दिया, फिर साल के बीच में वो नताशा से अलग हो गए और साथ ही उनसे टीम इंडिया की टी20 कप्तानी लेकर सूर्यकुमार यादव को दे दी गई।
Hardik Pandya और Krunal ने परिवार के साथ मनाया खास दिन
*Krunal Pandya ने सोशल मीडिया पर कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं आज।
*इन तस्वीरों में क्रुणाल अपने भाई Hardik Pandya और बच्चों के साथ नजर आए।
*जहां दोनों भाई क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए नजर आए, सभी ने पहन रखे थे लाल कपड़े।
*इस दौरान काफी ज्यादा खुश दिखे दोनों भाई, फैन्स को भी पसंद आई ये तस्वीरें।
Krunal और Hardik की ये तस्वीरें आपको काफी पसंद आएगी
A post shared by Krunal Himanshu Pandya (@krunalpandya_official)
हाल ही में हार्दिक ने बेटे के साथ काफी स्टाइलिश तस्वीर शेयर की थी
A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93)
Krunal को कई साल हो गए टीम इंडिया से खेले
दूसरी ओर क्रुणाल पांड्या ने भी बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया की तरफ से डेब्यू किया था, लेकिन उनका इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया। जहां क्रुणाल ने अभी तक टीम इंडिया से 19 टी20 मैच खेले हैं, तो वो 5 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। वैसे क्रुणाल ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेला था और वो मैच लंका टीम के खिलाफ था। वहीं अब MI और LSG के अब क्रुणाल पांड्या अगले साल से IPL में RCB टीम की तरफ से खेलेंगे, जहां RCB ने इस ऑलराउंडर को 5 करोड़ की रकम में अपने नाम किया था।