(Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां इस टेस्ट सीरीज में KL Rahul भी खेल रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया का मैच देखने केएल राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी भी पहुंची थी, इस दौरान उनका वीडियो एक खास कारण के चलते वायरल हो गया और ये कारण उस ऐलान से जुड़ा है जो कपल कुछ समय पहले किया था।
चौथे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी में फेल रहे KL Rahul
KL Rahul ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार यशस्वी के साथ बल्लेबाजी में ओपन कर रहे थे, साथ ही वो इस स्थान पर रन बनाने का काम भी करने में लगे थे। लेकिन चौथे टेस्ट मैच में केएल राहुल के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर दिया गया, ऐसे में यशस्वी के साथ रोहित ने ओपन किया और राहुल नंबर तीन पर खेले। जिसके कारण केएल दोनों ही पारियों में फ्लॉप साबित हुए, साथ ही संजय मांजरेकर ने कहा था कि राहुल के बल्लेबाजी क्रम को बदलना गलत था। वैसे कप्तान रोहित ओपन करके भी अपनी बल्लेबाजी में सुधार नहीं कर पाए और वो भी रन बनाने में असफल रहे दोनों पारियों में।
KL Rahul की वाइफ अथिया शेट्टी का ये वीडियो हुआ वायरल
*KL Rahul की वाइफ अथिया शेट्टी का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
*वीडियों में अनुष्का के साथ MCG में टीम इंडिया का मैच देखने पहुंची थी अथिया शेट्टी।
*इस दौरान अथिया शेट्टी अपना Baby Bump फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही है।
*कुछ समय पहले ही केएल और अथिया ने बताया था कि वो जल्द ही पेरेंट्स बनेंगे।
अथिया शेट्टी के इस वायरल वीडियो पर डालते हैं एक नजर
A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)
KL Rahul सोशल मीडिया पर रहते हैं काफी ज्यादा एक्टिव
A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)
अगले साल से नई IPL टीम में खेलते हुए नजर आएंगे केएल
दूसरी ओर IPL 2025 से केएल राहुल नई टीम से ये लीग खेलते हुए नजर आएंगे, जहां इस बार हुए मेगा ऑक्शन में दिल्ली टीम ने केएल राहुल को अपने नाम किया है। इससे पहले वो LSG टीम के कप्तान थे और टीम ने उनको रिटेन नहीं किया था।