KL Rahul. (Photo Source: IPL/BCCI)
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। राहुल 2024 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के लिए टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे। दाएं हाथ का ये बल्लेबाज इस वक्त क्वाड्रिसेप्स की चोट से जूझ रहा है, जिसके कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चल रही घरेलू टेस्ट सीरीज के आखिरी के चार मैचों से बाहर होना पड़ा।
केएल राहुल को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि वह अपनी चोट की इलाज के लिए इंग्लैंड गए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज को 2023 में आईपीएल सीजन के बीच में चोट लगने के कारण सर्जरी करानी पड़ी थी।
हालांकि राहुल 2023 एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए समय पर ठीक हो गए, लेकिन उनके वर्कलोड पर कड़ी निगरानी रखी गई। दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान उन्होंने भारत के लिए टेस्ट में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में खेला, तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्हें स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में जगह मिली थी।
जल्द ही NCA में अपना रिहैब शुरू करेंगे KL Rahul
कुछ रिपोर्ट्स की माने तो राहुल भारत लौट आए हैं और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA), बैंगलोर में अपना रिहैब शुरू कर दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से BCCI के सूत्र ने कहा कि, “उन्होंने लंदन में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स से परामर्श लिया था। वह रविवार को भारत लौटे और रिहैब के लिए बेंगलुरु में बीसीसीआई की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जांच की है। उन्हें जल्द ही एनसीए से रिटर्न टू प्ले सर्टिफिकेट मिलना चाहिए। वह अपनी योग्यता साबित करने के लिए उत्सुक हैं।”
2024 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में केएल राहुल का स्थान कई कारकों पर निर्भर करता है। बता दें कि उन्होंने T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है, ऐसे में आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में उन्हें अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी होगी।