Narendra Modi Stadium (Image Credit- Twitter X)
IPL 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट में अब तक 70 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब इसका पहला क्वालीफायर मुकाबला कल (21 मई) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की कोशिश इस मैच को जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर होगी। इस आर्टिकल में हम आज बात करेंगे कि इस मैच के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच और वहां के मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।
KKR vs SRH: Qualifier 1 के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम की Pitch रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम टारगेट चेज करना पसंद करती है। इस मैदान पर इस बार गुजरात टाइटंस का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है। जीटी ने यहां खेले 6 में से तीन मैच हारे हैं वहीं इतने ही मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है, इसलिए यहां एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों टीमों के स्पिनर्स इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
KKR vs SRH: Qualifier 1 के लिए अहमदाबाद की Weather रिपोर्ट
AccuWeather के अनुसार, अहमदाबाद में 21 मई 2024 को तापमान 45 डिग्री के आसपास रहेगा, लेकिन आर्द्रता (44%) का स्तर अधिक होने के कारण गर्मी का अहसास अधिक रहेगा। बारिश की संभावना बिल्कुल न के बराबर है। ऐसे में फैंस को पूरे 40 ओवर का मैच देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 KKR vs SRH Dream 11 Qualifier 1
IPL Stats & Records (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad)
अब तक इस मैदान पर 34 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 172 रन है। यहां पर टॉस की भूमिका उतनी नहीं रहती है क्योंकि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 18 मैच जीते हैं।
कुल मैच | 34 |
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता | 15 |
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता | 18 |
टॉस जीतने वाली टीम ने जीता | 16 |
टॉस हारने वाली टीम ने जीता | 17 |
नो रिजल्ट | 1 |
हाईएस्ट टीम टोटल | 233/3 |
लोएस्ट टीम टोटल | 102 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 172 |
हाईएस्ट टोटल जिसे हासिल किया गया हो | 205 |