CSK Franchise Stadium (Photo Source: Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों की शाम साढ़े सात बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टक्कर होगी। केकेआर तीसरा तो SRH दूसरा खिताब जीतने की कोशिश करेगी।
केकेआर ने SRH के खिलाफ क्वालीफायर जीतकर सीधे खिताबी मुकाबले में एंट्री मारी। वहीं, हैदराबाद ने क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स को रौंदकर जगह बनाई। इस आर्टिकल में हम आज चेपॉक की पिच और वहां की मौसम के बारे में बात करेंगे। क्या बारिश फाइनल में खलनायक बनेगी? चलिए हम आपको बताते हैं।
IPL 2024: KKR vs SRH: चेन्नई का Weather Report
इस मैच के दौरान बारिश के कारण फाइनल का मजा किरकिरा होने की संभावना बहुत कम है। वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, 26 मई को फाइनल वाले दिन दोपहर से लेकर रात आसमान में बादल छाए रहेंगे। दिन में तापमान 28-29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। शाम को साढ़े सात बजे जब खिताबी मुकाबला शरू होगा, तब तापमान करीब 24-25 डिग्री सेल्सियस होगा।
मैच के दौरान बारिश आने की महज तीन प्रतिशत संभावना है। हालांकि, ह्यूमिडिटी 66 से 73 प्रतिशत के बीच रहने का आनुमान है। वहीं, 20 से 22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। अगर ओस गिरी तो दूसरी पारी में गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा।
IPL 2024: KKR vs SRH: Final मैच के लिए पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच का नेचर स्लो है। यहां की पिच काफी धीमी रहती है। स्पिनर्स को चेपॉक में काफी ज्यादा मदद मिलती है जबकि बल्लेबाज लगातार संघर्ष करते हुए नजर आते हैं। यहां पर इतनी आसानी से बड़ा स्कोर नहीं बनता है। बल्लेबाजों को शुरू में आकर यहां पहले थोड़ा टाइम देना पड़ता है। एक बार वह पिच को समझ गए तो बाद में बड़े हिट्स भी लगा सकते हैं।
IPL Stats and Records at MA Chidambaram Stadium, Chepauk
चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में अब तक 83 मैच हो चुके हैं, जिनमें से 48 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। आईपीएल में इस मैदान पर अभी तक कोई भी मैच बिना नतीजे के खत्म नहीं हुआ है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 163 है।
कुल मैच | 84 |
पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता | 49 |
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता | 35 |
नो रिजल्ट | 0 |
हाईएस्ट टीम टोटल | 246/5 |
लोएस्ट टीम टोटल | 70 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 163 |
सर्वाधिक लक्ष्य जिसका सफलतापूर्वक पीछा किया गया | 206 |