Skip to main content

ताजा खबर

KKR vs SRH Head to Head Records: कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद हेड टू हेड रिकॉर्ड

KKR vs SRH Head to Head Records कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद हेड टू हेड रिकॉर्ड

KKR & SRH

IPL 2025 का 15वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के होमग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का हाल इस सीजन एक जैसा ही रहा है। KKR ने इस सीजन अब तक 3 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 1 में जीत और 2 में हार मिली है। यही हाल हैदराबाद का भी रहा है, उनको भी 3 मैचों में से 1 में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है।

KKR vs SRH Head to Head Records: कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो वहां कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 19 बार कोलकाता ने बाजी मारी है। वहीं हैदराबाद को 9 मैचों में जीत नसीब हुई है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि आज के मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है।

पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो वहां भी कोलकाता का पलड़ा भारी है। पांच मैचों में से 4 बार KKR ने जीत दर्ज की वहीं SRH को सिर्फ 1 में जीत नसीब हुई है। दोनों टीमें आखिरी बार IPL 2024 के फाइनल में आमने-सामने हुई थी, जहां कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी थी।

मैच 04
लखनऊ सुपर जायंट्स 03
पंजाब किंग्स 01
टाई 01
नो रिजल्ट 00

KKR vs SRH: दोनों टीमों का स्क्वॉड

कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डी कॉक, अंगकृष रघुवंशी, स्पेंसर जॉनसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, रोवमन पॉवेल, अजिंक्य रहाणे, उमरान मलिक, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसोदिया, मयंक मारकंडे

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, इशान किशन, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व ताइदे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्से, कामिंडु मेंडिस , अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी

আরো ताजा खबर

हार्दिक पांड्या की “KISS” का किस्सा हुआ वायरल, मैच के बाद देखने लायक था ये Bromance

Axar Patel And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)दिल्ली बनाम मुंबई के मैच से पहले हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, वीडियो में ये खिलाड़ी...

अक्षर पटेल को पड़ी दोहरी मार, पहले मिली हार, अब BCCI ने इस वजह से ठोका लाखों का जुर्माना

Axar Patel (Pic Source-X) दिल्ली कैपिटल्स के 4 मैचों के विनिंग स्ट्रीक को रविवार, 13 अप्रैल की रात मुंबई इंडियंस ने तोड़ा। आईपीएल 2025 के 29वें मैच में MI ने...

मुंबई इंडियंस टीम के जश्न को देखकर, दिल टूट गया था शानदार पारी खेलने वाले करुण नायर का

(Image Credit- Instagram) एक समय ऐसा आया था जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ DC टीम की जीत काफी आसान लग रही थी, लेकिन लगातार तीन रन आउट ने पूरी कहानी...

इधर करुण नायर और बुमराह की बहस हो रही थी, उधर रोहित शर्मा दे रहे थे फनी रिएक्शन

(Image Credit- Instagram) DC बनाम MI के बीच मैच में कई कमाल के पल देखने को मिले, वहीं आखिर में जीत मुंबई टीम की हुई। साथ ही इस दौरान दो...