आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने हैं। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंगकृष रघुवंशी (50), वेंकटेश अय्यर (60) और रिंकू सिंह (32*) की शानदार पारियों के दम पर 200 रन बोर्ड पर लगाए।
इस बीच, KKR vs SRH मैच के दौरान ईडन गार्डन्स स्टेडियम में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। दरअसल, स्टेडियम का खाली स्टैंड्स इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में गिने-चुने फैंस ही आए नजर
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच का मैच देखने के लिए कुछ चुनिंदा फैंस ही स्टेडियम पहुंचे हैं। आईपीएल में टॉस के दौरान हमेशा देखा जाता है कि फैंस अपनी टीम और कप्तान के लिए चियर करते हुए नजर आते हैं, लेकिन ऐसा KKR vs SRH मैच में देखने को नहीं मिला। स्टैंड्स खाली थे और किसी भी तरह का शोर स्टेडियम में नहीं हो रहा था।
हालांकि, उम्मीद थी कि फैंस मैच शुरू होने से पहले पहुंच जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। करीब 68 हजार फैंस की क्षमता वाले भारत के इस आईकॉनिक स्टेडियम में आज कुल मिलाकर 10 हजार फैंस भी नहीं दिख रहे।
देखें ईडन गार्डन्स स्टेडियम की तस्वीरें और वीडियो-
🚨 Toss 🚨@SunRisers won the toss and elected to bowl against @KKRiders in Match 1⃣5⃣
Updates ▶️ https://t.co/jahSPzdeys#TATAIPL | #KKRvSRH pic.twitter.com/zO92b2ImLj
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025
Empty stands at Eden Gardens 👀
📸: JioHotstar pic.twitter.com/ubzEDZYL3D
— CricTracker (@Cricketracker) April 3, 2025
आखिर क्यों ईडन गार्डन्स स्टेडियम में नहीं हैं फैंस की भीड़?
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में फैंस मैच देखने क्यों नहीं पहुंचे, इसका कारण अभी साफ नहीं है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कोलकाता नाइट राइडर्स और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने टिकटों की कीमत बढ़ा दी है, और फैंस ने विरोध में मैच को बॉयकॉट किया है। फैंस सोशल मीडिया के जरिए KKR और CAB की आलोचना कर रहे हैं।
So, Eden Gardens (KKR) increased the price of Tickets & the result is Half Empty Eden Gardens. This is how you respond 👏🏽
Don’t go to the stadium because of these exuberant prices, let them suffer & they’ll drop the price eventually.
All other Team fans should learn #KKRvsSRH pic.twitter.com/kAc5ts1Cqa— WTF Cricket (@CricketWtf) April 3, 2025