BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

KKR vs RCB Turning Point of Match: दिनेश कार्तिक ने कुछ ऐसे हराया RCB को जीता हुआ मैच

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru (Image Credit – Twitter X)

KKR vs RCB Turning Point of Match: IPL 2024 का 36वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच ईडन गार्डन में खेला गया। RCB ने इस मैच में टॉस जीतकर सबसे पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने फिलिप सॉल्ट के 48 और श्रेयस अय्यर के 50 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। इसके जवाब में RCB की टीम ने 20 ओवर में 221 रन बनाए और मात्र 1 रन से हार गए।

KKR vs RCB Turning Point of Match: क्या था मैच का टर्निंग पॉइंट?

लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की सलामी जोड़ी ज्यादा स्कोरबोर्ड पर बड़े रन नहीं लगा पाई थी। 35 के स्कोर पर टीम को कोहली और डु प्लेसिस के रूप में 2 बड़े झटके लगे। लेकिन तभी विल जैक्स और रजत पाटीदार ने 102 रनों की बड़ी साझेदारी की जिसने मैच को जीत की तरफ लाया।

KKR की तरफ से यह मैच धीरे-धीरे फिसल रहा था और RCB की इस मैच में पकड़ मजबूत होती जा रही थी। तभी आन्द्रे रसेल ने 12वें ओवर में विल जैक्स और रजत पाटीदार को आउट कर मैच में वापसी की। उसके बाद सुनील नारायण ने अगले ही ओवर में  कैमरून ग्रीन और महिपाल लोमरोर को आउट कर मैच का रुख वापस से पलट दिया और KKR इस मैच में हावी हो गई।

दिनेश कार्तिक की स्लो पारी ने रखी हार की नींव 

दिनेश कार्तिक फिर क्रीज पर सुयश प्रभुदेशाई का साथ देने उतरे और जब तक वह क्रीज पर मौजूद थे तब तक मैच में RCB की उम्मीदें जिंदा थी। लेकिन उन्होंने कुछ ज्यादा ही खुद पर भरोसा दिखाया पर आखिरकार फेल हो गए। कार्तिक 18 गेंदों में 25 रन की बेहद ही धीमी पारी खेलकर आउट हुए। उनका विकेट 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा जब RCB को जीत के लिए 6 गेंदों में 23 रनों की जरूरत थी।

कर्ण शर्मा ने की पूरी कोशिश लेकिन ज्यादा रनों के चक्कर में  हुए फेल  

सभी को लगा की  मैच कोलकाता जीत चुकी है लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज कर्ण शर्मा ने 4 गेंदों में 3 छक्के जड़कर KKR के हाथों से मैच छीनने की पूरी कोशिश की। एक समय पर लगा की वह आसानी से 2 गेंदों में 3 रन बना लेंगे तभी तभी पांचवी गेंद पर वह स्टार्क के हाथों कैच आउट हो गए। अगर कर्ण शर्मा के पास ज्यादा  गेंद बचे होते या दिनेश कार्तिक कुछ और रन बना लेते तो शायद RCB मैच 3 छक्कों में ही जीत जाती। लेकिन, फिर RCB के जीतने की उम्मीद क्रीज पर मौजूद आखिरी बल्लेबाजों पर थी जिन्होंने मैच ड्रा कराने की कोशिश की लेकिन वह 1 रन से मुकाबला हार गए।

Exit mobile version