Skip to main content

ताजा खबर

KKR vs MI: Turning Point of the Match: जानें कहां पलटा मैच, जिसके चलते मुंबई इंडियंस को फिर से मिली शर्मनाक हार

KKR vs MI (Photo Source: BCCI/IPL)

KKR vs MI: Turning Point of the Match: आईपीएल 2024 का 60वां मैच शनिवार (11 मई) को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। KKR ने मुकाबले में 18 रनों से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है।

कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना पाई। केकेआर के लिए हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट लिया। आइए आपको बताते हैं कि कौन से 3 कारणों के चलते मुंबई को हार का सामना करना पड़ा।

KKR vs MI: 1. ईशान किशन का विकेट

मुंबई इंडियंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की थी। लेकिन फिर सातवें ओवर में सुनील नारायण ने ईशान किशन का विकेट चटकाकर कोलकाता को पहली सफलता दिलाई। ईशान किशन ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन डीप मिड-विकेट पर रिंकू सिंह ने एक अच्छा कैच पकड़ा। ईशान किशन ने 22 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा और ईशान किशन के बीच पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई थी।

2. वरुण चक्रवर्ती का शानदार स्पेल

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर दो विकेट चटकाए। चक्रवर्ती ने आठवें ओवर में रोहित शर्मा (19) को आउट किया था। फिर 12वें ओवर में हार्दिक पांड्या (2) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

3. आखिरी ओवर में नमन धीर और तिलक वर्मा का विकेट

मुंबई इंडियंस ने 15वें ओवर में 19 रन बनाए थे। नमन धीर ने दो छक्का और एक चौका लगाया था, जिसके चलते टीम ने गेम में वापसी की थी। आखिरी ओवर में जीत के लिए टीम को 22 रनों की जरूरत थी। लेकिन हर्षित राणा ने पहले नमन धीर (17) और फिर तिलक वर्मा (32) को आउट कर कोलकाता को जीत दिलाई। मुंबई ने आखिरी ओवर में 2 विकेट गंवाए और मात्र 3 रन बनाए।

আরো ताजा खबर

सितंबर 08 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Stuart Broad and Ollie Pope (Image Credit- Twitter X)1) ENG vs SL: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजी करते हुए दिखे क्रिस वोक्स, वायरल हुई वीडियो ENG...

ENG vs SL 3rd Test: पहली पारी में इंग्लैंड ने बनाए 325 रन, श्रीलंका भी पहुंची अच्छी स्थिति में, पढ़ें दूसरे दिन के खेल का हाल

England vs Sri Lanka, 3rd Test (Image Credit- Twitter X)ENG vs SL 3rd Test: इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी...

ENG vs SL: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजी करते हुए दिखे क्रिस वोक्स, वायरल हुई वीडियो 

ENG vs SL 3rd Test (Image Credit- Twitter X)ENG vs SL 3rd Test: इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच...

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के वेन्यू को लेकर PCB अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने की बड़ी पुष्टि

Mohsin Naqvi (Photo Source: X/Twitter)इस समय लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम, कराची के नेशनल स्टेडियम और रावलपिंडी के रावलपिंडी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रिनोवेशन का काम चल रहा है। दरअसल चैंपियंस...