KKR vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच जारी आईपीएल 2024 का 28वां मैच 14 अप्रैल को खेला जाएगा। बता दें कि दोनों ही टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर देखने को मिलेगा। दोनों ही टीमें इस मैच में हारकर आ रही है। हालांकि, केकेआर को होम एडवांटेज मिल सकता है। आइए देखते हैं इस मैच के दौरान कैसी रहेगी पिच और मौसम व स्टेडियम स्टैट:
IPL 2024: KKR vs LSG ईडन गार्डन मैदान की पिच रिपोर्ट
आईपीएल के दौरान देखा गया है कि ईडन गार्डन की पिच से गेंदबाजों की अपेक्षा बल्लेबाजों को अधिक मदद देखने को मिली है। पिछले साल इस मैदान पर कुल 7 मैच खेले गए थे, जिसमें से 4 मैचों में 200 से अधिक रनों का स्कोर देखने को मिला था। बल्लेबाजों को यहां की पिच रास आती है। कोई भी टीम टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
IPL 2024: KKR vs LSG ईडन गार्डन, कोलकाता Weather Report
ईडन गार्डन कोलकाता में केकेआर बनाम एलएसजी मैच के दौरान दिन का तापमान तापमान 37 डिग्री के आसपास रहेगा, जबकि इसका वास्तविक अहसास 41 डिग्री जैसा लगेगा। आर्द्रता लगभग 46% रहेगी और हवा की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। बारिश होने की कुल 10 प्रतिशत संभावना है।
KKR vs LSG Eden Garden Stadium Kolkata, Stats
बता दें कि यह दूसरी बार है जब केकेआर अपने होम ग्राउंड पर एलएसजी की मेजबानी करने वाली है। इससे पहले केकेआर ने जारी सीजन में लखनऊ के खिलाफ एक मुकाबला खेला था, जिसमें 176 रनों का बचाव करते हुए एलएसजी ने 1 रन से जीत हासिल की थी।
मैदान पर बनाया गया हाईएस्ट स्कोर | 208 |
मैदान पर बनाया गया लोएस्ट स्कोर | 101 |
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीते | 0 |
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीते | 3 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 146 |
KKR vs LSG Head to Head Records: कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स हेड टू हेड रिकॉर्ड
खेले गए कुल मैच | कोलकाता ने जीते | लखनऊ ने जीते | नो रिजल्ट |
3 | 0 | 3 | 0 |