KKR vs LSG (Image Credit – Twitter X)
KKR vs LSG: आईपीएल 2024 का 28वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मैच में कोलकाता ने लखनऊ पर 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। क्योंकि आईपीएल इतिहास में KKR की लखनऊ के खिलाफ यह पहली जीत है। पिछले तीन मुकाबलों में लखनऊ ने कोलकाता पर जीत हासिल की थी।
लखनऊ ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाये। जवाब में कोलकाता ने फिलिप साल्ट के नाबाद 89 रनों की पारी की बदौलत 15.4 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया। फिलिप साल्ट ने अपनी पारी में 47 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 3 छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 38 रन बनाए और उन्होंने 6 चौके लगाए। इस बीच, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मोहसिन खान सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए।
कोलकाता ने होमग्राउंड पर की शानदार वापसी
कोलकाता को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसने घरेलू मैदान पर जीत के साथ वापसी की। कोलकाता ने अब तक पांच मैचों में सिर्फ एक मैच हारा है, जबकि चार मैचों में उसे जीत मिली है। KKR आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। इस लिहाज से टीम छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ छह अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।
लखनऊ की पारी रही बेहद ही सुस्त
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवेलियन लौटते रहे, इसलिए टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही।
KKR vs LSG: गौतम गंभीर ने कोलकाता के फैन्स को दिया बड़ा गिफ्ट
KKR की शानदार जीत पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोलकाता के लोगों के लिए खास वीडियो पोस्ट किया है। 14 अप्रैल को बंगाली न्यू ईयर मनाया जाता है, इसलिए गौतम गंभीर ने आज की जीत कोलकाता के लोगों को गिफ्ट की है। उन्होंने लिखा है “हमारे सभी प्रशंसकों के लिए नोबोबोरशो पर हमारा उपहार! #अमीकेकेआर” KKR की इस जीत पर SRK झूमने लगे, उनका यह अंदाज भी वीडियो में शामिल किया गया है।
यहां देखिए गौतम गंभीर का वो पोस्ट
A post shared by Gautam Gambhir (@gautamgambhir55)