(Image Credit- Instagram)
इस समय IPL 2024 में सभी की फेवरेट KKR टीम है, साथ ही ये टीम लीग स्टेज के मैच खत्म होने तक अंक तालिका पर नंबर-1 पर रही है। दूसरी ओर टीम में इस बार अलग तरह का जोश है, जिसका कारण हैं मेंटोर गौतम गंभीर। जहां गंभीर के टीम में आने से पूरा माहौल ही बदल गया है और फैन्स भी गंभीर के लिए समय-समय पर अपना प्यार दिखा ही देते हैं।
कब है अब KKR टीम का मैच?
वहीं अब कल यानी की 21 मई को IPL 2024 का पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा, जिसमें अंक तालिका के टॉप पर मौजूद KKR टीम का सामना SRH से होगा। वहीं इस मैच में कोलकाता टीम का टारगेट सबसे पहले, हैदराबाद की धाकड़ बल्लेबाजी को फेल करने पर होगा और ये मैच अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा। उसके बाद अगले दिन यानी की 22 मई को एलिमिनेटर मुकाबला होगा, जो RR बनाम RCB के बीच होगा और ये मैच भी अहमदाबाद में खेला जाएगा।
फैन्स KKR टीम के खिलाड़ियों से ज्यादा गौतम गंभीर को प्यार करते हैं
*KKR टीम ने गौतम गंभीर से जुड़ा एक खास वीडियो किया है इंस्टा पर पोस्ट।
*वीडियो में एक फैन मैदान पर लेकर पहुंचा था गंभीर और SRK का स्केच।
*जहां इस आर्ट पर खुद गंभीर ने दिया ऑटोग्राफ, वीडियो हुआ काफी वायरल।
*वहीं गंभीर का ऑटोग्राफ देख आर्ट बनाने वाले फैन की खुशी अलग लेवल पर थी।
गौतम गंभीर भी अपने फैन्स को निराश नहीं करते
A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)
कुछ दिनों पहले भी एक खास फैन मिला था गंभीर से
A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)
क्या गंभीर होंगे टीम इंडिया के अगले हेड कोच?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का हेड कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म हो जाएगा, ऐसे में BCCI ने नए कोच की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही इसे लेकर कुछ रिपोर्ट्स आई थी, जिसमें दावा किया गया था की BCCI ने गौतम गंभीर को हेड कोच बनने का ऑफर दिया है। इस पर गंभीर ने क्या फैसला लिया है, वो अभी तक सामने नहीं आया है। अब देखना अहम होगा की, ये रिपोर्ट्स कितनी सही निकलती हैं।