KKR (Image Credit- Instagram)
IPL में KKR टीम का नाम उन टीमों की लिस्ट में आता है जो धाकड़ खिलाड़ियों से लबरेज हैं, लेकिन हर सीजन में टीम की लय बिगड़ जाती है और किंग खान की टीम खिताब जीतने से चूक जाती है। ऐसे में IPL 2024 के KKR ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और टीम से जुड़े कोच दिन-रात इस टीम पर कड़ी मेहनत करने में लगे हुए हैं।
गौतम गंभीर के आने से KKR टीम में होंगे बदलाव
KKR टीम IPL का खिताब अपने नाम कर चुकी है, उस समय टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे। वहीं अब एक बार फिर से गंभीर की KKR में वापसी हुई है, लेकिन इस बार वो बतौर मेंटोर लौटे हैं LSG टीम का साथ छोड़कर। ऐसे में गौतम कोच और मेंटोर के तौर पर काफी गंभीर रहते हैं साथ ही हर बात को खिलाड़ियों के सामने बोलते हैं। ऐसे में गंभीर के आने से इस दल में काफी बदलाव आएगा और टीम काफी मजबूत बनकर सामने आएगी। दूसरी ओर तमाम विवाद के बीच श्रेयस अय्यर टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं और चोट के कारण इस खिलाड़ी ने IPL 2023 पूरा सीजन नहीं खेला था।
KKR टीम है इस बार के सीजन के लिए सबसे ज्यादा तैयार!
*इस समय सभी टीमों ने शुरू कर दी है IPL 2024 की तैयारी।
*इसी कड़ी KKR टीम का स्पेशल कैंप लगाया है, कई खिलाड़ी हुए शामिल।
*कैंप में अभिषेक नायर कर रहे हैं हर खिलाड़ी पर अलग से फोकस।
*साथ ही कैंप में रिंकू, नितीश, चेतन सहित कई खिलाड़ी कर रहे हैं कड़ी मेहनत।
एक नजर KKR टीम की तैयारियों पर भी डाल लेते हैं
A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)
लगातार टीम के कैंप से ऐसा वीडियो आ रहे हैं सामने
A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)
इस टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे श्रेयस अय्यर 2024
नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जेसन रॉय, सुनील नरायन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, साकिब हुसैन।