Ajinkya Rahane (Image Credit- Instagram)
कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि फ्रेंचाइजी ने वेंकटेश अय्यर की जगह अजिंक्य रहाणे को क्यों कप्तान नियुक्त किया। पिछले सीजन श्रेयस अय्यर टीम के कप्तान थे और उन्होंने टीम को चैंपियन भी बनाया था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उनको ना तो रिटेन किया और ना ही ऑक्शन में खरीदा।
ऐसे में नए कप्तान की घोषणा से पहले इस तरह की खबरें सामने आ रही थी कि वेंकटेश अय्यर टीम के नए कप्तान बनाए जा सकते हैं। अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, अगले सीजन के लिए कप्तानी डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदे गए अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई। वहीं, वेंकटेश अय्यर वाइस कैप्टन होंगे।
KKR के CEO वेंकी मैसूर ने अजिंक्य रहाणे को लेकर किया बड़ा खुलासा
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कप्तानी को लेकर बताया कि मैनेजमेंट ने रहाणे को चुनने का फैसला यह सुनिश्चित करने के लिए किया कि कप्तानी अय्यर के लिए बोझिल न हो जाए। वेंकी मैसूर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया, “आईपीएल काफी रोमांचक टूर्नामेंट है। जाहिर है, हम वेंकटेश अय्यर के बारे में बहुत अच्छा सोचते हैं, लेकिन साथ ही, यह (कप्तानी) एक युवा खिलाड़ी के लिए बहुत कठिन है।
हमने देखा है कि आगे बढ़ने के साथ-साथ बहुत से लोगों को (कप्तानी संभालने) में बहुत चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए बहुत स्थिर हाथ की जरूरत होती है, बहुत परिपक्वता और अनुभव की जरूरत होती है, जो हमें लगा कि अजिंक्य रहाणे अपने साथ लेकर आए हैं।” यह दूसरी बार होगा जब अजिंक्य रहाणे KKR के लिए खेलेंगे।
मैसूर का मानना है कि रहाणे का अनुभव मौजूदा चैंपियन के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। उन्होंने कहा, “उन्होंने 185 आईपीएल मैच और सभी प्रारूपों में 200 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने भारत की कप्तानी की है, घरेलू मैचों में मुंबई की कप्तानी की है और आईपीएल में भी कप्तानी की है। इसके अलावा वह आईपीएल के पहले सीजन से ही खेल रहे हैं। यह सब बहुत बड़ी बात है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए।”