Rinku Singh (Image Credit- Instagram)
IPL 2024 में एक बार फिर से सभी की नजर KKR के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह पर रहने वाली है, साल 2023 के सीजन में इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए रन मशीन की तरह काम किया था। वहीं IPL 2024 की तैयारियों के बीच रिंकू ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसने एक बार के लिए सभी का दिल जीत लिया है।
IPL 2023 ने बदल दिया रिंकू सिंह का जीवन
वैसे तो रिंकू सिंह कई सालों से KKR टीम का हिस्सा थे, इस दौरान उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल रहे थे। लेकिन साल 2023 का सीजन इस बल्लेबाज के लिए वरदान साबित हुआ, जहां इस सीजन में रिंकू ने लगातार 5 छक्के लगाने के लिए अलावा जमकर रन बनाए। जिसके बाद उनकी सीधे टीम इंडिया में एंट्री हो गई, इस दौरान आयरलैंड के खिलाफ रिंकू ने टीम इंडिया से टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया। उसके बाद साल 2023 के आखिरी में रिंकू ने भारतीय टीम से वनडे डेब्यू भी किया और ये डेब्यू उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था। अब बस इस खिलाड़ी का टीम इंडिया से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करना बाकी रह गया है।
अपनी गेंद से रिंकू सिंह ने बच्चे को कर दिया घायल
*KKR के सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह का एक वीडियो किया गया है पोस्ट।
*वीडियो में रिंकू उस बच्चे से मिले, जिसे बल्लेबाज की गेंद जाकर सिर में लगी थी।
*अभ्यास के बीच रिंकू ने बच्चे के जाने हाल, साथ ही दिया अपना एक ऑटोग्राफ भी।
*वहीं कमेंट बॉक्स में फैन्स दे रहे हैं इस खिलाड़ी को भर-भर के काफी ज्यादा प्यार।
रिंकू सिंह का ये वीडियो हो रहा है काफी वायरल
A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)
KKR टीम के कुछ खास खिलाड़ियों की तस्वीरें
A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)
IPL 2023 के लिए KKR टीम की पूरी फौज कुछ इस प्रकार है
नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट, सुनील नरायन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, साकिब हुसैन।