
Chandrakant Pandit (Image Credit-Instagram)
KKR टीम ने साल 2024 का IPL खिताब अपने नाम किया था, ऐसे में इस सीजन टीम पर शानदार प्रदर्शन करने का प्रेशर थोड़ा ज्यादा है। दूसरी ओर कोलकाता टीम का प्रदर्शन अभी तक मिला-जुला रहा है, इस बीच टीम के कोच साहब का एक वीडियो सामने आया है और वो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
एक नजर KKR टीम के प्रदर्शन पर
इस बार कोलकाता नाईट राइडर्स की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं, जहां उनकी कप्तानी में टीम कभी हार रही है तो कभी जीत रही है। ऐसे में इस टीम ने अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें से KKR को दो में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं टीम का अगला मैच 8 अप्रैल को होगा और इस मैच में KKR के सामने LSG टीम होगी। वहीं LSG टीम का प्रदर्शन भी KKR जैसा ही और ये टीम लगातार शानदार प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। ऐसे में देखना होगा की इस मैच में कौन जीत की कहानी लिखता है।
जब Chandrakant Pandit उतर आए नेट्स में
*कोलकाता नाईट राइडर्स के सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया गया है।
*जहां वीडियो में KKR के कोच Chandrakant Pandit नेट्स में नजर आ रहे है।
*इस दौरान टीम के कोच साहब पूरी लय के साथ विकेटकीपिंग करते हुए दिख रहे हैं।
*साथ ही फैन्स ने इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में कोलकाता के कोच की खूब तारीफ की।
Chandrakant Pandit का ये वीडियो शेयर किया है KKR टीम ने
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)
इस वायरल वीडियो पर भी डालते हैं एक नजर
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)
KKR का पुराना कप्तान नई टीम में कर रहा है कमाल
साल 2024 में जब KKR टीम ने खिताब जीता था, उस समय टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर थे। अब अय्यर पंजाब टीम के कप्तान हैं, जहां उनका प्रदर्शन शानदार चल रहा है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब टीम ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 2 में जीत और एक में हार मिली है। वहीं खुद श्रेयस अय्यर का बल्ला भी खूब चल रहा है, जहां वो अभी तक हुए 3 मैच मैचोंं में दो अर्धशतक लगा चुके हैं।