BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

KKR की ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के बीच मचा हड़कंप, श्रेयस अय्यर ने मीडिया के सामने खोला राज

KKR की ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के बीच मचा हड़कंप, श्रेयस अय्यर ने मीडिया के सामने खोला राज

KKR की ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के बीच मचा हड़कंप, श्रेयस अय्यर ने मीडिया के सामने खोला राज

Shreyas Iyer (Image Credit- IPL/X)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके घरेलू मैदान पर 98 रनों से हराया। KKR द्वारा दिए गए 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 150 रन भी नहीं बना सकी। लखनऊ की बल्लेबाजी फेल होने से टीम 137 रन पर ऑल आउट हो गई।

आईपीएल 2024 में सुनील और सॉल्ट की जोड़ी मचा रही धमाल 

सुनील नारायण और फिल सॉल्ट की विनाशकारी सलामी जोड़ी इस सीजन में शानदार फॉर्म में है। दोनों ने साथ में 400 से अधिक रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 183 से अधिक है। KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर के एक बार फिर टॉस हारने के बाद, केएल राहुल ने कोलकाता को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। सुनील नारायण और फिल सॉल्ट ने अपनी टीम को एक और धमाकेदार शुरुआत दी, उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों पर 61 रन जोड़े।

विकेटकीपर-बल्लेबाज सॉल्ट 14 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उनके साथी सलामी बल्लेबाज ने लखनऊ के गेंदबाजों को परेशान करना जारी रखा। आखिरकार, अनुभवी ऑलराउंडर सुनील नारायण ने 39 गेंदों में छह चौकों और सात छक्कों की मदद से 81 रनों की शानदार पारी खेली और आउट हो गए। शुरुआती जोड़ी की शानदार बल्लेबाजी के दम पर, KKR ने कुल 235/6 का स्कोर बनाया, जो लखनऊ के मैदान में सबसे अधिक स्कोर है। 

मैच के बाद, KKR की इस धांसू सलामी जोड़ी को श्रेयस अय्यर की तरफ से काफी तारीफें मिली हैं। श्रेयस ने दोनों बल्लेबाजों की पॉजिटिव मानसिकता की सराहना की है। 

श्रेयस अय्यर ने सुनील और सॉल्ट की जोड़ी पर दिया ये बयान 

“हमारे ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दी। जिस तरह वो अपने शॉट्स खेल रहे थे, उसकी जितनी तारीफ की जाए, वो कम है। उन्‍होंने हमारे लिए मंच और लय तैयार करके दी। हम सकारात्‍मक मानसिकता के साथ खेल रहे थे।”

“लेफ्टी-राइटी का कॉम्बिनेशन विपक्षी टीम के लिए मुश्किलें पैदा करता है, ऐसे में गेंदबाजों को अपनी योजना बदलनी पड़ती है और इससे काफी फर्क पड़ता है। यह सब स्‍वतंत्रता के बारे में हैं। वो मैदान पर जाकर खुद को अभिव्‍यक्‍त करते हैं। हम मैदान में सकारात्‍मक रहना चाहते हैं, फिर चाहे स्थिति कैसी भी हो। कभी यह काम करता है तो कभी नहीं करता।”

KKR की ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के बीच मचा हड़कंप 

इस जीत के साथ, KKR राजस्थान रॉयल्स को हटाकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बैठी है। सीजन के अपने पहले तीन मैच जीतने के बाद, KKR अपने अगले पांच गेम में से तीन मैच हार गए। हालाँकि, उन्होंने हाल ही में शानदार निरंतरता दिखाई है और अपने पिछले तीन गेम बेहद आसानी से जीते हैं। श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद लगातार टॉस हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में मची खलबली का खुलासा किया। उन्‍होंने मजेदार किस्‍सा बताया-

“पिछले छह मैचों में ड्रेसिंग रूप में हड़कंप मचा हुआ है। टीम के साथी आकर पूछ रहे हैं कि कप्‍तान क्‍या हो रहा है। हम लगातार टॉस हार रहे हैं। मगर हम मैच जीत रहे हैं और यह मायने रखता है।”

Exit mobile version