SRK (Image Credit- Instagram)
KKR टीम ने IPL 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है, जहां चेन्नई में हुई खिताब जंग में कोलकाता की टीम ने SRH को हराते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वहीं इस सीजन टीम के गेंदबाज Harshit Rana अपने जश्न मनाने को लेकर बैन हुए थे, उसी जश्न को SRK ने पूरी दुनिया के सामने कर दिया।
तीसरी बार KKR टीम ने खिताब अपने नाम किया
जी हां, अब IPL में KKR टीम तीसरी सबसे सफल टीम बन गई है, अभी तक CSK और MI ने 5-5 बार खिताब अपने नाम किया है। वहीं KKR टीम ने तीसरी बार IPL जीता है, ऐसे में ये टीम तीसरी सबसे सफल टीम बनी है। कोलकाता ने IPL 2012, 2014 और 2024 का खिताब जीता है, वहीं जब-जब कोलकाता टीम खिताब जीती है तब-तब गौतम गंभीर टीम के साथ रहे हैं।
SRK ने Harshit Rana को FLYING KISS दी और फिर हुआ…
*KKR टीम के खिताब जीतने के बाद Shah Rukh Khan का वीडियो हुआ वायरल।
*वीडियो में Harshit Rana के साथ FLYING KISS वाला जश्न मना रहे हैं SRK
*जिसके बाद उत्साहित Harshit Rana ने SRK को गोद में उठाकर प्यार जताया।
*राणा को अपने इस जश्न के कारण IPL 2024 में एक मैच का बैन झेलना पड़ा था।
Harshit Rana और किंग खान का ये वीडियो आपको बहुत पसंद आएगा
View this post on Instagram
A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)
KKR टीम IPL 2024 की ट्रॉफी के साथ में
View this post on Instagram
A post shared by IPL (@iplt20)
कौन जीता ऑरेंज कैप और पर्पल कैप इस बार?
2 महीने से ज्यादा चले IPL 2024 में जमकर रनों की बारिश देखने को मिली, जिसके बाद RCB टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरी में ऑरेंज कैप अपने नाम की। कोहली की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई थी, वहीं विराट ने पूरे सीजन कुल 741 रन बनाए। वहीं इस बार के लीग में सबसे ज्यादा विकेट पंजाब के गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपने नाम किए, पटेल ने कुल 24 बल्लेबाजों को आउट करते हुए पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया। वैसे पंजाब टीम का प्रदर्शन इस बार भी सुपर फ्लॉप रहा था और टीम प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी।