
Suryakumar Yadav And Rinku Singh (Image Credit-Instagram)
साल 2024 में IPL का खिताब KKR टीम ने अपने नाम किया था, लेकिन इस साल कोलकाता टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। इस बीच केकेआर टीम को मुंबई के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद MI का खिलाड़ी रिंकू सिंह को चिढ़ाते हुए नजर आया है।
Ashwani Kumar के आगे एए ना चली धाकड़ बल्लेबाजों की
जी हां, MI के नए गेंदबाज Ashwani Kumar के आगे KKR के धाकड़ बल्लेबाज फेल हो गए, जहां इस खिलाड़ी ने कोलकाता टीम के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। Ashwani ने कोलकाता के कप्तान को आउट करने के अलावा रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल को आउट किया था। साथ ही इस खिलाड़ी को शानदार प्रदर्शन के लिए डेब्यू मुकाबले में ही मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।
जब SKY ने किया मैच खत्म होने के बाद रिंकू सिंह को परेशान
*सूर्यकुमार यादव ने KKR के खिलाफ हुए मैच के बाद इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर की शेयर।
*जहां इस तस्वीर में SKY नजर आए कोलकाता के बल्लेबाज रिंकू सिंह के साथ में।
*इस दौरान ये दोनों खिलाड़ी किसी बात को लेकर हंसते हुए दिख रहे हैं तस्वीरे में।
*सूर्यकुमार ने तस्वीर के ऊपर रिंकू की लाइन Gods Play baby लिखी है।
रिंकू के साथ ये वाली तस्वीर शेयर की सूर्यकुमार यादव ने इंस्टा स्टोरी पर
Suryakumar Yadav And Rinku Singh (Image Credit-Instagram)
विरोधी टीम के खिलाड़ी भी इस गेंदबाज के फैन हो गए
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
बुमराह कब जुड़ेंगे MI टीम के साथ में?
वहीं चोट के कारण जसप्रीत बुमराह काफी समय से प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर है, ऐसे में वो अभी तक MI टीम के साथ में नहीं जुड़े हैं। इस बीच बुमराह ने NCA में गेंदबाजी अभ्यास शुरू कर दिया है, जहां वो पूरी लय के साथ गेंदबाजी करते हुए नजर आए। दूसरी ओर बुमराह MI टीम में कब शामिल होंगे, इसे लेकर किसी प्रकार की कोई खबर सामने नहीं है। वहीं मुंबई टीम ने अभी तक इस सीजन कुल 3 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 1 में जीत और 2 हार का सामना करना पड़ा है।