
(Image Credit- Instagram)
Umran Malik ने IPL के जरिए क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी, जहां उनकी रफ्तार ने कई रिकॉर्ड बनाए थे। जिसके बाद उनकी टीम इंडिया में एंट्री हो गई थी। ऐसे में उमरान ने भारतीय टीम से लगातार मैच भी खेले, लेकिन चोट ने इस खिलाड़ी को काफी परेशान किया है और अभी काफी समय से वो टीम का हिस्सा नहीं है। इस बीच उमरान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनका अलग ही अवतार देखने को मिला है।
काफी मुश्किल से बिके थे ऑक्शन में Umran Malik
Umran Malik के IPL करियर का आगाज SRH टीम से हुआ था, लेकिन अब वो इस टीम का हिस्सा नहीं है। कुछ दिनों पहले IPL 2025 को लेकर मेगा ऑक्शन हुआ था, जिसके पहले राउंड में उमरान को किसी ने नहीं खरीदा था। लेकिन फिर आखिर में इस गेंदबाज को KKR टीम ने अपने नाम किया और उसके लिए टीम ने 75 लाख की रकम लगाई है।
Karan Aujla के Concert में डांस करते दिखे Umran Malik
*हाल ही में इंस्टा पर Umran Malik का एक छोटा सा वीडियो आया है सामने।
*वीडियो में Karan Aujla के Concert को Enjoy करते हुए नजर आए उमरान।
*इस दौरान उमरान मलिक के साथ थे ऑलराउंडर खिलाड़ी रियान पराग भी।
*जहां ये दोनों खिलाड़ी कमाल के डांस मूव्स कर रहे थे Karan Aujla के गानों पर।
Umran Malik का वीडियो Karan Aujla के Concert से
View this post on Instagram
A post shared by Insta Aujla Hood (@instaaujlahood)
इंस्टा पर काफी एक्टिव रहता है ये खिलाड़ी
View this post on Instagram
A post shared by Umran Malik (@umran_malik_1)
कैसा रहा है अभी तक गेंदबाज का इंटरनेशनल करियर?
Umran Malik की अचानक टीम इंडिया में एंट्री हुई थी, जिसके बाद उन्होंने वनडे के अलावा टी20 क्रिकेट में भी अपना डेब्यू किया था। वहीं उमरान ने अभी तक टीम इंडिया से 10 वनडे और 8 टी20 मैच खेले हैं, दूसरी ओर उमरान ने टीम इंडिया से अपना आखिरा मैच साल 2023 में खेला था और ये मैच वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ था। उसके बाद उनकी टीम में वापसी नहीं हुई और कई बार वो चोटिल भी रहे, जिसके चलते ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट से भी दूर रहा और अब देखना अहम होगा की आगे उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।