Skip to main content

ताजा खबर

Kane Williamson खेल सकते हैं World Cup प्रैक्टिस मैच, खिलाड़ी ने खुद दी जानकारी

Kane Williamson (Pic Source-Twitter)

वनडे विश्व कप (ODI World Cup) का मुकाबला जल्द भारत में खेला जाएगा। जिसको लेकर सभी टीमें भारत पहुंच रही है। वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भी इस टूर्नामेंट को लेकर भारत पहुंच चुकी है। बता दें कीवी टीम जब इंडिया पहुंची तो बाकी खिलाड़ियों के साथ केन विलियमसन भी नजर आएं। वहीं अहमदाबाद में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले से पहले कुछ अभ्यास मैच खेले जाएंगे।

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि विलियमसन अभ्यास मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल विलियमसन के खेलने पर संशय बना हुआ था। लेकिन अब खुद उन्होंने अपनी फिटनेस और टीम में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल उनका कहना है कि, जितना हो सकेगा उतना वह प्रैक्टिस मैच खेलना चाहेंगे।

जितना हो सके इसमें शामिल होने की प्रबल इच्छा है- केन विलियमसन

बता दें केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा कि, जितना हो सके इसमें शामिल होने की प्रबल इच्छा है। खासकर, मैं अभी जो कर रहा हूं उसमें प्रगति करना चाहता हूं। दौड़ना, क्षेत्ररक्षण करना, बल्ले के साथ बीच में समय बिताना आदि। हालांकि, यह अच्छा चल रहा है। दरअसल पिछले कुछ हफ्तों में वास्तव में बहुत अच्छा महसूस हुआ है।

दरअसल इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल के दौरान चोट लगने के बाद से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। विलियमसन का कहना है कि चोट के बाद मैदान पर लौटने पर वह अपनी फील्डिंग पोजीशन बदलने पर विचार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि, हम निश्चित रूप से उनमें से कुछ पर विचार करेंगे।

विलियमस ने आगे कहा कि, जहां मैं फील्डिंग करता हूं वह आमतौर पर मिड-ऑफ पर होती है, जो संभवत: यही स्थिति रहेगी। लेकिन अगर हमें इसकी आवश्यकता नहीं है तो मैं वहां खड़ा नहीं रहूंगा। बता दें केन विलियमसन को आईपीएल 2023 के पहले गेम में ही काफी गंभीर चोट लगी थी, जिसके कारण वह अब तक क्रिकेट की फील्ड से बाहर थे। लेकिन आगामी विश्वकप के लिए कीवी टीम में उनकी वापसी हुई है।

यहां पढ़ें: World Cup 2023: वर्ल्ड कप में Virat Kohli को आउट करने के सपने देख रहा है ये नीदरलैंड का क्रिकेटर

আরো ताजा खबर

Champions Trophy 2025: PCB ने की पुष्टि, जनवरी 25 तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा लाहौर का प्रसिद्ध गद्दाफी स्टेडियम

Gaddafi Stadium (Source: Twitter)आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान के लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम का रिनोवेशन हो रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने इस बात...

SA vs PAK: शान मसूद ने दूसरे टेस्ट के दौरान तोड़ा 27 साल पुराना हैरतअंगेज रिकॉर्ड

Shan MASOOD (Pic Source-X)इस समय साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के खेल का चौथा दिन शुरू हो...

रोहित शर्मा के कोच ने दी फॉर्म में आने के लिए अहम सलाह- कहा, “घरेलू क्रिकेट खेलना….”

Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक बार भी दोहरे अंक...

भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की प्रसिद्ध पूर्व फुटबॉलर रियो फर्डिनेंड ने की जमकर प्रशंसा

Rio Ferdinand And Sachin Tendulkar (Pic Source-X)पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर रियो फर्डिनेंड ने हाल ही में भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने द रणवीर शो...