BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Jos Buttler का साथ छोड़कर शायद Rajasthan Royals को पछतावा हो रहा है, आप भी देखो ये वीडियो

Jos Buttler (Image Credit- Instagram)

IPL में Jos Buttler कई सालों से Rajasthan Royals टीम के लिए धाकड़ प्रदर्शन कर रहे थे, हर सीजन में उनकी मदद से टीम ने कई हारे हुए मैच जीते थे। लेकिन पहले तो RR ने इस खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया, फिर मेगा ऑक्शन में भी बटलर को नहीं खरीदा। जिसके बाद इंग्लिश बल्लेबाज को गुजरात टीम ने अपने नाम कर लिया है, वहीं अब RR टीम ने बटलर के लिए एक खास वीडियो शेयर किया है।

 2 खिलाड़ियों को लेकर Rajasthan Royals ने बटोरी सुर्खियां

फैन्स की माने तो इस बार Rajasthan Royals ने मेगा ऑक्शन में मजबूत टीम ने नहीं बनाई है, वहीं इस बार टीम ने 2 ऐसे खिलाड़ियों को अपने नाम कर लिया है जिनके चलते ये दल सुर्खियों में आ गया। दरअसल, RR टीम ने मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के स्पीड स्टार Jofra Archer को खरीदा है, जो इस टीम से पहले भी खेल चुके हैं। वहीं इस टीम ने 13 साल के Vaibhav Suryavanshi को भी खरीदा है, जिसके लिए टीम ने 1 करोड़ 10 लाख की रकम दी है और ये खिलाड़ी अब अपनी उम्र के कारण लगातार खबरों में बना हुआ है। कुछ लोगों के अनुसार वैभव ने अपनी उम्र गलत बताई है और वो 13 साल के नहीं है।

Rajasthan Royals को सता रही है Jos Buttler की याद!

*Jos Buttler के लिए Rajasthan Royals ने एक खास वीडियो किया है शेयर।
*वीडियो में एक बच्ची राजस्थान और बटलर के सफर की कहानी बता रही है।
*इस दौरान ये बच्ची बल्लेबाज की अलग-अलग तस्वीरों में रंग भी भर रही है।
*बच्ची ने बटलर की यशस्वी और संजू के साथ की Bonding को लेकर बात की।

Jos Buttler को लेकर Rajasthan Royals का वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

अश्विन के लिए भी खास पोस्ट शेयर किया था RR टीम ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

RR टीम कुछ इस प्रकार है मेगा ऑक्शन के बाद

संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे।

Exit mobile version