Jonny Bairstow. (Photo by Stu Forster/Getty Images)
भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, तो वहीं सीरीज के चार मैच होने के बाद, अब दोनों टीमों के बीच 5वां टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
साथ ही बता दें कि ये टेस्ट शुरू होने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पास काफी समय है। इसके अलावा यह मैच इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जाॅनी बेयरस्टो के लिए काफी ज्यादा खास होने वाला है। बता दें बेयरस्टो अगर यह मैच खेलने में सफल रहते हैं तो यह उनके इंटनेशनल करियर का कुल 100वां मैच साबित होने वाला है।
दूसरी ओर, धर्माशाला में होने वाले 7वें मैच से पहले इंग्लैंड टीम के पास काफी समय हैं, और इसी समय का फायदा उठाने के लिए इंग्लैंड टीम के कुछ खिलाड़ी गोल्फ का मजा लेने के लिए बैंगलोर आए हैं। साथ ही बता दें कि खिलाड़ियों की गोल्फ ट्रिप का पूरा खर्चा जाॅनी बेयरस्टो खुद ही उठाने वाले हैं।
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट्स की मानें तो स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने बैंगलोर में गोल्फ यात्रा का आयोजन किया है। ब्रेक के हिस्से के रूप में, टीम देश भर में बिखरी हुई है और दिए गए ब्रेक का अधिकतम लाभ उठाना चाहती है।
बता दें इस जाॅनी की इस ट्रिप में मार्क वुड, बेन स्टोक्स, शोएब बशीर और बेन फाॅक्स जैसे खिलाड़ी शामिल नहीं हुए हैं। क्योंकि उन्हें गोल्फ खेलने में कोई भी दिलचस्पी नहीं हैं। ये सभी खिलाड़ी चंडीगढ के लिए रवाना हो गए हैं, तो वहीं टीम के बाकी खिलाड़ी गोल्फ का आनंद लेने के लिए बैंगलोर में मौजूद हैं।
भारत ने टेस्ट सीरीज को किया अपने नाम
तो वहीं आपको इस टेस्ट सीरीज के बारे में जानकारी दें तो सीरीज के चार मैच अभी तक खेले जुके हैं, जिसमें से भारत ने पहले 3 मैचों को जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। फिलहाल सीरीज में मेजबान भारत ने 3-1 से बढ़त बनाई हुई है।