BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Joe Root ने बचाई इंग्लिश टीम की लाज, कोच और कप्तान कर रहे हैं बल्लेबाज पर नाज

Joe Root ने बचाई इंग्लिश टीम की लाज कोच और कप्तान कर रहे हैं बल्लेबाज पर नाज

Joe Root ने बचाई इंग्लिश टीम की लाज कोच और कप्तान कर रहे हैं बल्लेबाज पर नाज

Joe Root (Image Credit- JIO CINEMA)

रांची में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जहां इंग्लिश टीम की तरफ से Joe Root का पहले दिन बल्ला बोला है और उन्होंने टीम की लाज बचाने का काम किया है। अब तक इस सीरीज में रूट कोई बड़ा स्कोर अपने नाम नहीं कर पाए थे, लेकिन मुश्किल समय में उन्होंने टीम का साथ दिया है और इंग्लैंड टीम की टेस्ट मैच में दमदार वापसी करवाई है टीम इंडिया के खिलाफ।

इंग्लैंड टीम के प्रमुख बल्लेबाज रहे फेल

वहीं रांची टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, लेकिन इस दौरान टीम के प्रमुख बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए और सिर्फ Joe Root का ही बल्ला चला। वहीं अपना पहला मैच खेल रहे  Akash Deep ने शुरूआती 3 विकेट अपने नाम किए थे और उसके बाद बाकी गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया।

Joe Root का शतक आया, इंग्लैंड के लिए राहत लाया

*रांची में जमकर चला इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज Joe Root का बल्ला।
*इंग्लिश बल्लेबाज ने टीम इंडिया के खिलाफ ठोका शानदार शतक।
*टेस्ट क्रिकेट में रूट ने ठोका 31वां शतक, भारत के खिलाफ है 10वां।
*रूट के शतक का जश्न बेन स्टोक्स ने पवेलियन में खुलकर मनाया।

ECB ने किया Joe Root के लिए खास पोस्ट इंस्टा पर शेयर

View this post on Instagram

A post shared by We Are England Cricket (@englandcricket)

Akash Deep ने कुछ ऐसे मचाया था अपनी गेंदबाजी का शोर

View this post on Instagram

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

रजत पाटीदार पर होगी सभी की नजर

जी हां, इस टेस्ट मैच में एक बार फिर से रजत पाटीदार को मौका दिया है, इससे पहले पाटीदार 2 टेस्ट मैचों में लगातार सुपर फ्लॉप हुए थे। ऐसे में अगर उनको अपनी टीम में जगह बचाई रखनी है, तो उन्हें रांची टेस्ट मैच में कुछ कमाल की पारी खेलनी होगी। वरना आखिरी टेस्ट मैच से उनकी छुट्टी पक्की है। वैसे रजत को इस टेस्ट मैच में भी मौका नहीं मिलता, लेकिन केएल राहुल अभी तक फिट नहीं हुए हैं और वो चौथा टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में पाटीदार को मौका दिया गया है।

Exit mobile version