BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Jasprit Bumrah Viral Video: “अरे ये तो मार ही नहीं रहे”- बीच मैच में बुमराह ने किया इंग्लिश बल्लेबाज को स्लेज

Team India. (Image Source: Getty Images)

रविवार, 18 फरवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीसरे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लिश बल्लेबाजों का मज़ाक उड़ाया। 557 रनों का विशाल लक्ष्य रखने के बाद, भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से इंग्लैंड पर हावी रहे और तीसरे टेस्ट में 434 रनों से जीत हासिल की और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई।

तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में बुमराह ने एक-एक विकेट लिया और पूरे मैच में उन्होंने 72 रन देकर दो विकेट लिए। लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज उनके खिलाफ संभलकर खेल रहे थे। इंग्लैंड की टीम जब तीसरी टेस्ट की दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए जूझ रही थी, तब बुमराह ने 11वां ओवर डालने के बाद तंज कसा।

जब गेंदबाजी के दौरान Jasprit Bumrah ने उड़ाया इंग्लैंड के बल्लेबाजों का मजाक

बुमराह ने हसंते हुए कहा, ”अब तो मार ही नहीं रहे हैं।” बता दें कि बुमराह ने जिस वक्त यह बात कही, उस समय जो रूट और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर थे और इंग्लैंड ने 28 के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए थे। टेस्ट मैच की चौथी पारी में इंग्लैंड की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 50 रन पर 7 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए।

“Ab toh maar hi nahi rahe hai”https://t.co/dIv1wubFkp #IndvEng

— Vithushan Ehantharajah (@Vitu_E) February 18, 2024

रूट, बेयरस्टो, कप्तान बेन स्टोक्स और बेन डकेट जैसे प्लेयर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। अगर मार्क वुड नीचे से आकर वो 33 रनों की पारी नहीं खेलते तो शायद इंग्लैंड की टीम 100 रनों का आंकड़ा भी नहीं पार पाती। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने पांच जबकि कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए।

गौरतलब है कि, इंग्लैंड द्वारा लगातार दो टेस्ट गंवाने के बाद ‘बैजबॉल’ की आलोचना हो रही है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और माइकल वॉन ने इस अप्रोच की आलोचना की और कहा कि हमेशा बेहद आक्रामक होकर खेलने की रणनीति अपनाने के बजाए स्थिति के अनुसार खेलने की जरूरत है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची के मैदान पर खेला जाना है।

Exit mobile version