Sanjana Ganesan and Jasprit Bumrah. (Photo Source: Instagram)
Jasprit Bumrah Sanjana Ganesan Love Story: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी सटीक यॉर्कर और स्लोअर गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करने की क्षमता रखते हैं। लेकिन जब प्यार की पिच पर खेलने की बात आई तो वहां वह खुद संजना गणेशन के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए। चोरी-छिपे एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट करने के बाद बुमराह और संजना ने शादी करने का फैसला किया और 21 मार्च 2021 में शादी रचा ली और आज वो दोनो एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं। मगर, क्या आप जानते हैं की इस जोड़ी के रिश्ते की शुरुआत कैसे हुई।
बुमराह और संजना एक दूसरे को समझते थे घमंडी
दरअसल जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की पहली मुलाकात 2017 IPL के दौरान हुई थी। लेकिन उनकी पहली बातचीत 2019 वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी। बुमराह टूर्नामेंट का हिस्सा थे, तो वहीं संजना इस इवेंट को कवर करने इंग्लैंड पहुंची थीं। तभी दोनों पहली बार एक-दूसरे से मिले थे। मगर, मजेदार बात ये है की दोनों ने ही एक-दूसरे को घमंडी समझा था। अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुद बुमराह ने एक बार बताया था कि, मैं जब पहली बार संजना से मिला तो मुझे वह घमंडी लगी थी।
मगर, मुझे हैरानी ये जानकर हुई थी कि वो भी मेरे बारे में ऐसा ही सोचती थी। इस तरह हमारी पहली मुलाकात कुछ खास नहीं रही। लेकिन जैसे-जैसे हमारी मुलाकातों का सिलसिला आगे बढ़ा, तब हम आपस में एक-दूसरे को समझने लगे और दोस्त बन गए। संजना की सबसे स्पेशल बात यह है कि उन्हें गेम की काफी समझ है। वह इस बात को अच्छी तरह समझती हैं की एक खिलाड़ी किस दौर से गुजर रहा है।
2021 में बुमराह और संजना ने की थी शादी
2019 वर्ल्ड कप के दौरान हुई दोस्ती के बाद जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की डेटिंग शुरू हो गई। मगर, दोनों इतने चालक थे की कभी किसी को मालूम भी नहीं पड़ने दिया की वह रिलेशनशिप में हैं। जिस दिन दोनों की शादी की खबरें आई तो वो सुनकर सभी हैरान रह गए। कोरोना के दौरान ही दोनों ने 21 मार्च 2021 को करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी की थी।
आपको बता दें कि बेपनाह खूबसूरती की मालकिन संजना गणेशन ‘स्पिल्टसविला’ शो में भी काम कर चुकी हैं और वो मिस इंडिया शो फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। उनकी और बुमराह की रोमांटिक तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर आते रहती हैं जो उनके फैंस को काफी पसंद आती है।