BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Jasprit Bumrah: लाबुशेन को आउट करते ही बुमराह ने रचा इतिहास, 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर बने नंबर-1

Jasprit Bumrah: लाबुशेन को आउट करते ही बुमराह ने रचा इतिहास, 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर बने नंबर-1

Jasprit Bumrah: लाबुशेन को आउट करते ही बुमराह ने रचा इतिहास, 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर बने नंबर-1

Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में मार्नस लाबुशेन का विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रचा है। वह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व दिग्गज बिशन बेदी को पीछे छोड़ दिया है।

जसप्रीत बुमराह के लिए अभी तक यह सीरीज काफी शानदार रही है। वह जारी सीरीज में 3 बार 5 विकेट हॉल लेने के साथ सीरीज में 32 विकेट ले चुके हैं। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बतौर भारतीय गेंदबाज एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बिशन बेदी के नाम था जिन्होंने 1977/78 में 31 विकेट लिए थे।

वहीं अब बुमराह ने सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन लाबुशेन के विकेट के साथ उनके इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। बुमराह ने लाबुशेन से पहले उस्मान ख्वाजा को अपना शिकार बनाया था। बुमराह इस सीरीज में भारत के लिए वन मैन आर्मी रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

32 विकेट- जसप्रीत बुमराह 2024/25 में

31 विकेट- बिशन बेदी 1977/78 में

28 विकेट- बीएस चंद्रशेखर 1977/78 में

25 विकेट- ईएएस प्रसन्ना 1967/68 में

25 विकेट- कपिल देव 1991/92 में

वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम मात्र 185 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। रोहित शर्मा यह टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं, उन्होंने बाहर बैठने का फैसला किया है। उनकी जगह टीम की अगुवाई जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। बुमराह ने ओवरकास्ट कंडीशन और पिच पर घास होने के बावजूद पहले बैटिंग करने का फैसला लिया।

खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया 58 के स्कोर तक चार विकेट गंवा चुका है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस वक्त स्टीव स्मिथ और डेब्यूटेंट ब्यू वेब्स्टर बैटिंग कर रहे हैं। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया अभी भी 127 रन पीछे है और ऐसे में टीम चाहेगी कि जल्द से जल्द वो ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करे।

Exit mobile version