BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Jasprit Bumrah ने शेयर की हद से ज्यादा क्यूट तस्वीर, इंटरनेट पर हो गई सुपर वायरल

Jasprit Bumrah ने शेयर की हद से ज्यादा क्यूट तस्वीर इंटरनेट पर हो गई सुपर वायरल

Jasprit Bumrah ने शेयर की हद से ज्यादा क्यूट तस्वीर इंटरनेट पर हो गई सुपर वायरल

(Image Credit- Instagram)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Jasprit Bumrah टीम इंडिया की तेजी गेंदबाजी को लीड करेंगे, इस दौरान उनको सिराज और अर्शदीप सिंह का पूरा साथ मिलेगा। वहीं पहले मैच के लिए टीम इंडिया का अभ्यास जारी है, इस बीच बुमराह ने एक ऐसी तस्वीर पोस्ट कर दी है जो सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा वायरल हो रही है।

विरोधी बल्लेबाज डरते हैं Jasprit Bumrah

जी हां, Jasprit Bumrah की गेंदबाजी में रफ्तार के अलावा एक और हथियार शामिल है, वो हथियार है यॉर्कर गेंदों का। जहां बुमराह की यॉर्कर गेंद विरोधी बल्लेबाजों को घुटने पर ला देती है, साथ ही ये खिलाड़ी डेथ ओवर्स में भी अपना कमाल दिखाता है। बुमराह, सिराज और अर्शदीप के अलावा टीम इंडिया के पास दो ऐसे भी ऑलराउंडर हैं तेज गेंदबाजी भी कर लेते हैं, जहां इस लिस्ट में पहला नाम शिवम दुबे का है और दूसरा नाम उप-कप्तान हार्दिक पांड्या का है।

Jasprit Bumrah की तस्वीर ने बना दिया फैन्स का दिन

*Jasprit Bumrah ने सोशल मीडिया पर बेहद खास तस्वीर की फैन्स के साथ शेयर।
*जहां इस वायरल हुई तस्वीर में तेज गेंदबाज बुमराह नजर आ रहे अपने बेटे का साथ में।
*बुमराह ने पहना रखी है बेटे को टीम इंडिया की कैप, लेकिन नहीं दिखाया फिर से चेहरा।
*कुछ ही देर में हर जगह वायरल हुई ये तस्वीर, कैप्शन में लगा है दिल वाला इमोजी।

एक नजर Jasprit Bumrah की वायरल हुई तस्वीर पर

View this post on Instagram

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

अभ्यास मैच जीतने के बाद टीम इंडिया की खुशी

View this post on Instagram

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

2022 का टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए थे बुमराह

साल 2022 का टी20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड ने अपने नाम किया था, वहीं टीम इंडिया सेमीफाइनल हारकर बाहर हो गई थी। वहीं इस टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह नहीं खेले थे, जिसका कारण था उनको लगी चोट। आखिर में बुमराह की जगह शमी को इस मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम के साथ जोड़ा गया था। वहीं इस साल शमी चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप 2024 नहीं खेल पा रहे हैं और बुमराह टीम का हिस्सा हैं, वैसे भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून के दिन आयरलैंड से होगा।

Exit mobile version