(Image Credit- Instagram)
अभी तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर Jasprit Bumrah अपनी गेंदबाजी से सनसनी मचा रहे थे, लेकिन अब गाबा में उन्होंने बल्लेबाजी में थोड़ा दम दिखाया है। जिसका नजारा टेस्ट मैच के चौथे दिन देखने को मिला और इस दौरान बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को दिन में तारे दिखाने का काम कर दिया।
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक क्या रहा टीम इंडिया का स्कोर?
वहीं गाबा टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया, लेकिन इस दौरान जडेजा और राहुल ने अर्धशतक लगाया। वहीं दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 9 विकेट नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं और आकाश दीप के साथ Jasprit Bumrah क्रीज पर मौजूद हैं। ऐसे में अब देखने अहम होगा की इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन क्या होता है और क्या टीम इंडिया ये मैच बचा पाती है या नहीं।
Jasprit Bumrah का ये छक्का हमेशा याद रहेगा पैट कमिंस को
*गाबा टेस्ट के चौथे दिन Bumrah 10 और आकाश दीप 27 रन बनाकर लौटे नाबाद।
*इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने जड़ा बेहद कमाल का छक्का।
*कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर बुमराह ने शानदार शॉट लगाते हुए जड़ा था छक्का।
*जिसके बाद बुमराह को देख हंसने लगे थे ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान कमिंस।
आप भी देखो Jasprit Bumrah का शानदार छक्का
A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)
आकाश दीप ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी अपनी बल्लेबाजी में
A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)
हाल ही में अपनी बल्लेबाजी को लेकर बयान दिया था बुमराह ने
हाल ही में जसप्रीत बुमराह ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए थे, इस दौरान एक पत्रकार ने जसप्रीत बुमराह से पूछा था कि- बल्लेबाजी को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे हमें पता है कि आप इसका जवाब देने के लिए सही नहीं है। इस पर भारतीय तेज गेंदबाज ने जवाब दिया था कि आप बल्ले से मेरी काबिलियत पर सवाल उठा रहे हैं, आपको गूगल करना चाहिए और यह देखना चाहिए कि टेस्ट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं।