Jasprit Bumrah (Image Credit- Instagram)
Jasprit Bumrah इस समय वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं, जहां BGT में बुमराह के खिलाफ मेजबान बल्लेबाज घुटने टेक रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में बुमराह बता रहे हैं कि 22 गज पर कैसे शानदार गेंदबाजी की जाती है।
आप भी सुन लो Jasprit Bumrah का ज्ञान
टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, इस वीडियो में Jasprit Bumrah एक नेट गेंदबाज से बात कर रहे हैं और बता रहे हैं कि शानदार गेंदबाज कैसे बना जाता है। बुमराह ने कहा कि- किसी दिन आपको थकान होगी और गेम डे पर भी आपको थकान होगी, लेकिन आपको खुद को पुश करना होगा। अगर आप टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे तो आप हर दिन फ्रेश नहीं रह सकते, टेस्ट क्रिकेट खेलते समय हर चीज को दिमाग में रखना होता है और मैं एक ही माइंड सेट को रिपीट करने का प्रयास करता हूं। आगे बुमराह ने कहा कि- हर गेम आपके लिए अच्छा नहीं जाएगा, अगर आपके पास वो बैलेंस रहेगा तो आप बेहतर कर पाएंगे। मैं हर दिन अलग-अलग गेंद डालने का अभ्यास करता था, ऐसा बार-बार करने पर आपका शरीर वो ही Muscle Memory बने लेगा। इस खेल में आपको एक ही चीज को बार-बार करना होगा, लगातार अभ्यास के साथ-साथ आपको स्मार्ट वर्क भी करना होगा। आप 27-28 साल से पहले वर्कलोड के बारे में ना सोचे, बस गेंदबाजी की Craft को सीखे और बार-बार गेंदबाजी करें।
कमाल की बात बोली है Jasprit Bumrah ने
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
Jasprit Bumrah ने BGT में कमाल कर दिया बॉस
*Jasprit Bumrah ने इस ऑस्ट्र्रेलिया दौरे पर खेले हैं अभी तक तीनों टेस्ट मैच।
*सभी तीन टेस्ट मैचों में बुमराह ने टीम की तरफ से की है सबसे शानदार गेंदबाजी।
*पर्थ टेस्ट मैच में बुमराह ने 8 विकेट लेकर जीता था मैन ऑफ द मैच का खिताब।
*एडिलेड टेस्ट में बुमराह ने 4 विकेट लिए थे, तो गाबा टेस्ट मैच में उन्होंने 9 विकेट लिए थे।
अश्विन की बराबरी की Jasprit Bumrah ने
BGT के चौथे टेस्ट मैच से पहले Jasprit Bumrah को लेकर नई खबर आई है, इस खबर के तहत तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 904 रेटिंग के साथ ICC टेस्ट गेंदबाजी रैकिंग में पहले स्थान पर है। बुमराह टेस्ट रैंकिंग में संयुक्त रूप से सर्वोच्च रेटिंग प्राप्त करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की बराबरी की है।
कुछ समय पहले एक तस्वीर शेयर की बुमराह ने
A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)