Jasprit Bumrah (Photo Source: Instagram)
टीम इंडिया के स्पीड स्टार यानी की Jasprit Bumrah आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं, इसी कड़ी में पिंक बॉल टेस्ट मैच शुरू होने से पहले Fox Cricket ने बुमराह से खास बातचीत की थी। इस दौरान बुमराह ने अपनी जर्सी नंबर से जुड़ा राज खोला, साथ ही इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह का भी नाम सामने आया।
Jasprit Bumrah, जूते और उनका जर्सी नंबर…
पिंक बॉल टेस्ट मैच के आगाज से पहले Jasprit Bumrah ने Fox Cricket से बात की थी, इस दौरान बुमराह के जूतों पर लिखा था JB 93 और इसे लेकर उन्होंने एक खुलासा किया। बुमराह ने बताया कि- मैं साल 1993 में जन्मा था और इसलिए ये 93 मेरा जर्सी नंबर है। साथ ही उन्होंने बताया कि वो जर्सी नंबर 12 चाहते थे, लेकिन वो नंबर उस समय युवराज सिंह के पास था और उनके सीनियर होने के नाते वो नंबर मैंने नहीं लिया। दिग्गजों से हो रही तुलना पर भी बुमराह ने बात की, उन्होंने कहा कि- मैं इन बातों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेता, मुझे गेंदबाजी करने में मजा आता है और उतार-चढ़ाव में खुद को बैलेंस में रखता हूं। साथ ही पर्थ में मेरी कप्तान के तौर पर पहली जीत थी, जो काफी स्पेशल थी।
इस वीडियो में किया Jasprit Bumrah ने बड़ा खुलासा
A post shared by Fox Cricket (@foxcricket)
Jasprit Bumrah को लेकर उनकी वाइफ ने शेयर किया ये पोस्ट
A post shared by Sanjana Ganesan (@sanjanaganesan)
टीम इंडिया पहले दिन ही ऑल आउट हो गई
वहीं पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए फ्लॉप साबित हुई, जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 180 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान यशस्वी, विराट, रोहित सहित टीम के स्टार बल्लेबाज फ्लॉप रहे और एक बार फिर से रेड्डी ने अपने बल्ले से रन निकाले।
पर्थ टेस्ट मैच में कमाल कर दिया था Jasprit Bumrah ने
*पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने निभाई थी टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका।
*बुमराह ने पहली पारी में लिए थे 5 विकेट और दूसरी पारी में 3 बल्लेबाजों को आउट किया था।
*जिसके बाद शानदार गेंदबाजी के लिए इस खिलाड़ी को मिला था मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड।
*वहीं पर्थ टेस्ट मैच में बुमराह ने दमदार गेंदबाजी के अलावा की थी टीम इंडिया की कप्तानी।