BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ISPL 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में Naatu-Naatu गाने पर सचिन तेंदुलकर ने जमकर किया डांस, वायरल हुआ वीडियो

Sachin Tendulkar (Photo Source: X/Twitter)

Indian Street Premier League (ISPL) 2024 का पहला सीजन 6 मार्च से शुरू हो रहा है। पहले सीजन में 6 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें- माझी मुंबई, श्रीनंगर के वीर, बैंगलोर स्ट्राइकर्स, चेन्नई सिंघम, राइजर्स हैदराबाद और टाइगर्स ऑफ कोलकाता शामिल है। लीग के टीमों के ओनर इंडियन सिनेमा के बड़े-बड़े सितारे है। आपको बता दें यह लीग क्रिकेट की दुनिया में नए टैलेंट को खोजने में मदद करने करने वाली है।

लीग का उद्देश्य नए खिलाड़ियों को खोजना, ट्रेन करना और उन्हें बढ़ावा देना है। पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी व गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इस लीग के ब्रांड एंबेसडेर है। लीग की ओपनिंग सेरेमनी के लिए सितारे दादोजी कोंडादेव स्टेडियम, ठाणे, मुंबई पहुंच गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सचिन तेंदुलकर इंडियन सिनेमा के सितारों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

Sachin Tendulkar ने एक्टर्स के साथ जमकर किया डांस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अक्षर कुमार, राम चरण, बोमन ईरानी और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एक लाइन में खड़े होकर राम चरण की मूवी ‘RRR’ के फेमस सॉन्ग नाटू-नाटू का डांस स्टेप कर रहे हैं।

यहां देखें वो वीडियो-

Akshay Kumar, Amitabh Bachchan, Sachin Tendulkar, Ram Charan, and Suriya are set to grace the inaugural ceremony of #ISPL. 🔥⭐#RamCharan #ltc #letstalkcinemaaa pic.twitter.com/0dw9kzLE8N

— Letstalkcinemaaa (@letstalkcinemaa) March 6, 2024

ISPL 2024 की टीम के ओनर-

माझी मुंबई- अमिताभ बच्चन

श्रीनगर के वीर– अक्षर कुमार

टाइगर्स ऑफ कोलकाता- करीना कपूर खान और सैफ अली खान

बैंगलोर स्ट्राइकर्स– रितिक रोशन

राइजर्स हैदराबाद- राम चरण

चेन्नई सिंघम- सूर्या फाल्कन

ISPL 2024 का पहला मुकाबला अमिताभ बच्चन की टीम माझी मुंबई और अक्षर कुमार की टीम श्रीनगर के वीर के बीच 6 मार्च को दादोजी कोंडादेव स्टेडियम, ठाणे में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। ओपनिंग मैच से पहले एक स्पेशल मैच सचिन तेंदुलकर की टीम मास्टर्स XI और अक्षय कुमार की टीम खिलाड़ी XI के बीच शाम 5 से खेला जाएगा। फैंस ISPL 2024 के लाइव मैच का लुत्फ Sony Sports Ten 2 TV चैनल और SonyLIV app पर उठा सकते हैं।

Exit mobile version