BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IRE vs IND T20 सीरीज पर आया Ravichandran Ashwin का बड़ा बयान, कहा- मुझे नहीं लगता कि यह..

#image_title

Ravichandran Ashwin (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें इस सीरीज की शुरुआत शुक्रवार को हुई। वहीं चोट के कारण 11 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की कप्तानी की।

इस मुकाबले को भारत ने DLS नियम के तहत दो रनों से जीता। तेज बारिश के कारण मैच बीच में ही रोकना पड़ा था। वहीं पिछले साल खेले गए भारत और आयरलैंड (Ireland) के बीच दो मैचों की टी20 मुकाबले का जिक्र करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उन्हें शक है कि पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) की अगुवाई वाली टीम भारत को टक्कर दे पाएगी।

इस बार मुझे वास्तव में शक है कि वहां कोई टक्कर देखने को मिलेगा- रविचंद्रन अश्विन

दरअसल अश्विन ने X (Twitter) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, पिछली बार जब भारत ने टी20 के लिए आयरलैंड का दौरा किया था, तो घरेलू टीम बहुत अधिक competitive थी, लेकिन इस बार मुझे वास्तव में शक है कि वहां कोई टक्कर देखने को मिलेगा। उन्होंने आगे लिखा कि, हमने पिछली बार 225 रन का बचाव करते हुए 4 रन से मैच जीता था!

अश्विन ने आगे  लिखा कि, ऐसे में इस बार Arshdeep Singh, Jasprit Bumrah और Prasidh Krishna के इस आक्रमण को संभालना बहुत मुश्किल हो सकता है। वहीं इस मुकाबले की बात करें तो भारत ने 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6.5 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन बना लिए थे, तभी बारिश ने खेल में खलल डाला। हालांकि DLS मेथड के अनुसार यह मुकाबला भारत के नाम रहा।

Last time India toured Ireland for T 20 s, the home side were more than competitive but this time I really doubt there would be a fight.

We won a game defending 225 by 4 runs last time!

This attack consisting of Arshdeep, Bumrah and Prasidh might just be too much to handle.…

— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) August 18, 2023

 

आयरलैंड की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी क्रेग यंग (Craig Young) ने की, उन्होंने यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा को लगातार दो गेंदों में पवेलियन भेजा। भारत की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी कप्तान जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने की।

यहां पढ़ें: मैं, मैं, मैं और सिर्फ मैं- Ben Stokes की वापसी पर इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया हैरान करने वाला बयान

Exit mobile version