Skip to main content

ताजा खबर

IRE vs IND: टी-20 सीरीज: जाने खिलाड़ियों के बारे में और उनके रिकॉर्ड के भी

IRE vs IND (Photo Source: Twitter)

आयरलैंड और भारत के बीच तीन मुकाबले की टी-20 सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से डबलिन के द विलेज में हो रही है। दूसरा और तीसरा टी-20 मुकाबला भी 20 और 23 अगस्त को इसी वेन्यू पर खेला जाएगा। तमाम लोग इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बता दें, इससे पहले भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था जहां उन्हें पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 2-3 से करारी शिकस्त मिली। हालांकि इस सीरीज में भारतीय टीम की ओर से युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और कई लोगों का दिल जीता। यह उनकी डेब्यू सीरीज थी और इसमें उन्होंने पांच मुकाबले में 57 के ऊपर के औसत से 173 रन बनाए।

सूर्यकुमार यादव ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए दो अर्धशतक जड़े जबकि यशस्वी जायसवाल ने दूसरे मैच में महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली। सबसे अच्छी बात यह है कि जसप्रीत बुमराह अब फिट हो चुके हैं और वो आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

आयरलैंड टीम की बात की जाए तो उन्होंने इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर में हिस्सा लिया था जो जिंबाब्वे में खेला गया था। उसमें वो वर्ल्ड कप 2023 में अपनी जगह नहीं बन पाई। हालांकि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड ने अपनी जगह पक्की कर ली है। आयरलैंड टीम की ओर से लोर्कन टकर ने यूरोपीय टी-20 क्वालीफायर में पांच मुकाबले में 64 के औसत से 128 रन बनाए थे।

आयरलैंड और भारत के बीच पहले टी-20 मुकाबले से पहले देखें आंकड़े और आगामी उपलब्धियां

बता दें, दोनों टीमों के बीच अभी तक 5 टी-20 मुकाबले खेली जा चुकी हैं और पांचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। आयरलैंड ने इन दोनों टीमों ने आपस में चार मैच खेले हैं और सब में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है।

2- अर्शदीप सिंह ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 48 विकेट अपने नाम किए है और वो 50 विकेट हासिल करने से सिर्फ दो विकेट पीछे हैं।

3- मार्क अडेयर ने अभी तक टी-20 क्रिकेट में 97 विकेट हासिल किए हैं। 100 विकेट की उपलब्धि पूरी करने से वो 2 विकेट पीछे हैं।

87- शिवम दुबे ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 1913 रन बनाए हैं और 2000 रन पूरा करने से वो 87 रन पीछे है।

7- पॉल स्टर्लिंग ने अभी तक टी-20 प्रारूप में 393 चौके मारे है। वो 400 चौके मारने से सिर्फ 7 चौके दूर है।

35- एंड्रयू बालबर्नी ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 1965 रन बनाए हैं। 2000 रन के आंकड़े को पूरा करने से वो 35 रन दूर है।

5- जितेश शर्मा (97) सिर्फ 5 छक्के दूर हैं टी-20 प्रारूप में 100 छक्के पूरे करने से।

2- कर्टिस कैम्फर (48) टी-20 प्रारूप में 50 विकेट पूरा करने से सिर्फ दो विकेट पीछे हैं।

2- लोर्कन टकर (48) टी-20 प्रारूप में 50 छक्के पूरा करने से सिर्फ 2 छक्के दूर है।

3- शाहबाज अहमद ने अभी तक टी-20 में 47 विकेट झटके हैं और वो 50 विकेट पूरा करने से सिर्फ 3 विकेट दूर है।

আরো ताजा खबर

निर्विरोध IPL चेयरमैन चुने जा सकते हैं अरुण धूमल, बीसीसीआई की 29 सितंबर को बेंगलुरू में होने वाली है AGM

Arun Dhumal (Image Credit- Twitter X)आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन नियमों की खबरों के बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की 29 सितंबर, रविवार को बेंगलुरू में वार्षिक...

Cricket Highlights of 28 September 2024: आज के दिन की टॉप न्यूज और सोशल ट्रेंड

Nicholas Pooran & Prabhat Jaysuriya (Photo Source: X/Twitter)28 सितंबर 2024 की क्रिकेट हाइलाइट्स: Today’s Top News: आज के टॉप क्रिकेट न्यूज टेस्ट क्रिकेट में कभी वापसी नहीं कर पाएंगे हार्दिक...

इसके बारे में पता नहीं है कि कानपुर टेस्ट के खेल के तीसरे और चौथे दिन पिच किसके लिए मददगार साबित होगी: नजमुल हसन शांतो

Najmul Hasan Shanto (Pic Source-X)टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर में शुरू हो चुका है। हालांकि बारिश की वजह से अभी तक इस मैच में सिर्फ 35...

IPL 2025: आईपीएल खेलने वाले प्लेयर्स पर होगी पैसों की बारिश, जय शाह ने की ऐतिहासिक घोषणा

IPL (Image Credit- Twitter X)IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों...