Hanuma Vihari (Photo Source: Twitter)
राजकोट में आज से ईरानी कप 2023 का आगाज हो चुका है। पहले दिन का खेल में पूरी तरह से सौराष्ट्र का दबदबा रहा। दिन का खेल खत्म होने तक रेस्ट ऑफ इंडिया ने 90 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 298 रन बना लिए थे। रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से बल्लेबाज साई सुदर्शन ने बढ़िया पारी खेलते हुए एक शानदार अर्धशतक लगाया। वहीं, टीम के कप्तान हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल जैसे बल्लेबाज अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं तब्दील नहीं कर पाए। सौराष्ट्र की बात करें तो उनके लिए पार्थ भट्ट सबसे सफल गेंदबाज रहे।
टॉस जीतकर रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान हनुमा विहारी ने बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम के सलामी बल्लेबाजों ने उनके इस फैसले को सही ठहराया। टीम के ओपनर्स साई सुदर्शन और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 18.2 ओवर में 69 रन जोड़े। मयंक 53 गेंदों में छह चौके की मदद से 32 रन बनाकर धर्मेंद्रसिंह जडेजा की गेंद पर आउट हुए।
वहीं साई सुदर्शन ने 101 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और कप्तान हनुमा विहारी के साथ मिलकर लंच तक कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया। टीम ने 30वें ओवर में 100 रन पूरे किए। वहीं लंच के समय तक रेस्ट ऑफ इंडिया ने 37 ओवर में 124/1 का स्कोर बना लिया था।
Irani Trophy में शतक बनाने से चूके साई सुदर्शन
लंच के बाद, रेस्ट ऑफ़ इंडिया को बड़ा झटका लगा जब कप्तान हनुमा विहारी 33 रन बनाकर पार्थ भट्ट की गेंद पर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद सुदर्शन भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 164 गेंदों में 72 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। घरेलू क्रिकेट में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफ़राज़ खान इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और वह सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए। युवा बल्लेबाज यश ढुल भी 10 रन बनाकर चलते बने और चाय के समय तक टीम का स्कोर 67 ओवर में 203/5 हो गया।
चाय के बाद, केएस भरत और शम्स मुलानी के बीच छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। मुलानी ने 35 गेंदों में 32 और भरत ने 30 गेंदों में 36 रनों की तेज पारी खेली। निचले क्रम से सौरभ कुमार ने नाबाद 30 रन बनाये और टीम को ऑलआउट होने से बचाया। नवदीप सैनी भी 8 रन बनाकर नाबाद थे। सौराष्ट्र की तरफ से पार्थ भट्ट ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। धर्मेंद्रसिंह जडेजा और युवराजसिंह डोडिया को भी दो-दो सफलताएं मिली।