
Vipraj Nigam (Image Credit- Twitter X)
आईपीएल के जारी सीजन का चौथा मैच आज 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं, इस मुकाबले में दिल्ली की ओर से 20 वर्षीय विपराज निगम (Vipraj Nigam) को डेब्यू करने का मौका मिला है। आइए आपको इस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं:
जानें कौन है विपराज निगम?
युवा खिलाड़ी विपराज निगम को दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुल 50 लाख रुपए में खरीदा था। लेग स्पिनर ऑलराउंडर सैयाद मुश्ताक अली ट्राॅफी 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करके, सुर्खियों में आया था। इस सीजन उन्होंने रिंकू सिंह की अगुवाई वाली यूपी की ओर से खेलते हुए आंध्रा के खिलाफ 157 रनों के टारगेट को चेज करते हुए 8 गेंदों में 27 रनों पारी खेल दी थी।
इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन कर, कुछ उल्लेखनीय प्रदर्शन किया था। तो वहीं, घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखकर हर कोई अनुमान लगा रहा है कि वह भारतीय क्रिकेट में आने वाले समय में एक बड़ी जीत साबित हो सकते हैं।
हालांकि, अभी तक उन्होंने यूपी के लिए सीनियर लेवल पर ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। वह 3 फर्स्ट क्लास मैच, 5 लिस्ट ए और 7 टी20 मैच मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कुछ शानदार प्रदर्शन भी किया है। पिछले सीजन घरेलू क्रिकेट खेलते वक्त दिल्ली कैपिटल्स की स्काउटिंग टीम की नजर उनपर पड़ी थी, जिस वजह से उन्हें ट्रायल्स के लिए बुलाया, जिसमें उन्होंने अपने ऑलराउंड खेल की वजह से मैनेजमेंट को प्रभावित किया।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली कैपिटल्स:
जैक फ्रेजर मैगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिज्वी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
लखनऊ सुपर जायंट्स:
एडेन मार्करम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई।