BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL Qualification Scenario: SRH का मैच रद्द होने के बाद CSK और RCB कौन करेगा क्वालीफाई? पढिए प्लेऑफ का पूरा गणित

IPL Qualification Scenario: SRH का मैच रद्द होने के बाद CSK और RCB कौन करेगा क्वालीफाई? पढिए प्लेऑफ का पूरा गणित

IPL Qualification Scenario: SRH का मैच रद्द होने के बाद CSK और RCB कौन करेगा क्वालीफाई? पढिए प्लेऑफ का पूरा गणित

CSK vs RCB (Pic Source-X/IPL)

IPL Qualification Scenario after SRH vs GT match got abandoned: आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की रेस बेहद कड़ी हो गई है। टूर्नामेंट का 66वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाना था। हालांकि, बारिश की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया है और दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट दे दिए गए हैं।

SRH इस जीत के साथ ही आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन चुकी है। साल 2020 के बाद यह पहली बार है जब SRH प्लेऑफ में पहुंची है। अब बस प्लेऑफ के लिए 1 स्पॉट बचा है और इसके लिए RCB और CSK दोनों में जंग जारी है।

अब सवाल ये है कि बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो इसका प्लेऑफ समीकरण पर क्या असर पड़ेगा। आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। इसलिए यह मैच रद्द होने पर उन्हें कोई नुकसान नहीं है।

13 मैचों में 15 पॉइंट लेकर SRH का प्लेऑफ का टिकट पक्का हो गया है। इस बीच, हैदराबाद का पंजाब के खिलाफ एक मैच बाकी है, उसमें अगर टीम हार भी जाती है तो भी उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी।

SRH का मैच रद्द होने के बाद क्या है IPL Qualification Scenario?

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फिलहाल 14 अंकों और 0.528 के मजबूत नेट रन रेट के साथ RCB से आगे चल रही है। जबकि RCB की टीम 12 अंक और 0.378 के नेट रन रेट के साथ उनसे पीछे है। चेन्नई और RCB के बीच 18 मई को एक बड़ा मैच खेला जाना है, जिसका विजेता प्लेऑफ में जाएगा। लेकिन अगर RCB को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे चेन्नई के नेट रन रेट पर काबू पाना होगा। इसके लिए RCB को चेन्नई के खिलाफ 18 रन यानी 18.1 ओवर में जीत हासिल करनी होगी।

वहीं, अगर यह मैच भी बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों के पास 15-15 पॉइंट होंगे। हालांकि, थोड़े से बेहतर रन रेट के बदौलत CSK क्वालीफाई कर जाएगी। RCB को अगर क्वालीफाई करना है तो उन्हें बस CSK को दिए गए समीकरण के हिसाब से हराना होगा। अब बस उन्हें भगवान से मनाना होगा की बारिश के वजह से मैच रद्द न हो।

Exit mobile version