BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL Purple Cap Winners List From 2008 to 2024: यहां देखें “पर्पल कैप” जीतने वाले विजेताओं की लिस्ट

Harshal Patel

IPL Purple Cap Winners List: आईपीएल के 17वें सीजन का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेपॉक में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा किया। सीजन खत्म होने के बाद हर साल टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप का खिताब दिया जाता है। पंजाब किंग्स के गेंदबाज हर्षल पटेल ने इस सीजन पर्पल कैप का खिताब अपने नाम किया है।

हर्षल पटेल ने 14 मैचों में लिए 24 विकेट

पंजाब किंग्स के गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने 14 मैचों में 19.87 के औसत और 9.73 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 24 विकेट लिए है। इस सीजन उनका सर्वश्रेष्ठ स्पैल 15-3 रहा है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakrvarthy) ने 15 मैचों में 21 विकेट लिए, वह सूची में दूसरे स्थान पर रहे। मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) (20) ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन (T Natrajan) (19) चौथे और कोलकाता के हर्षित राणा (Harshit Rana) (19) पांचवें पायदान पर रहे।

भुवी और ब्रावो ने जीता है सबसे ज्यादा बार पर्पल कैप

भुवनेश्वर कुमार एकमात्र गेंदबाज है, जिन्होंने 2016 और 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के खेलते हुए लगातार दो सीजन में पर्पल कैप जीता है। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने 2013 और 2015 में सर्वाधिक विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया था। आपको बता दें 32 विकेट के साथ ड्वेन ब्रावो और हर्षल पटेल के नाम आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

IPL Purple Cap Winners List: 2008 से लेकर 2024 तक पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची

सीजन
गेंदबाज
टीम
विकेट
2008
सोहेल तनवीर
राजस्थान रॉयल्स
22
2009
आरपी सिंह
डेक्कन चार्जर्स
23
2010
प्रज्ञान ओझा
डेक्कन चार्जर्स
21
2011
लसिथ मलिंगा
मुंबई इंडियंस
28
2012
मोर्न मोर्कल
दिल्ली डेयरडेविल्स
25
2013
ड्वेन ब्रावो
चेन्नई सुपर किंग्स
32
2014
मोहित शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स
23
2015
ड्वेन ब्रावो
चेन्नई सुपर किंग्स
26
2016
भुवनेश्वर कुमार
सनराइजर्स हैदराबाद
23
2017
भुवनेश्वर कुमार
सनराइजर्स हैदराबाद
26
2018
एंड्रयू टॉय
किंग्स XI पंजाब
24
2019
इमरान ताहिर
चेन्नई सुपर किंग्स
26
2020
कगिसो रबाडा
दिल्ली कैपिटल्स
30
2021
हर्षल पटेल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
32
2022
युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स
27
2023
मोहम्मद शमी
गुजरात टाइटंस
28
2024
हर्षल पटेल
पंजाब किंग्स
24

Exit mobile version